केंद्र का सभी राज्यों को निर्देश, कोविड जांच सुविधा केंद्र 24 घंटे खोले जाए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 31, 2021

केंद्र का सभी राज्यों को निर्देश, कोविड जांच सुविधा केंद्र 24 घंटे खोले जाए


नई दिल्ली ( मानवी मीडिया): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोविड जांच केंद्रों के 24 घंटे खुला रखने और घर पर कोविड परीक्षण को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि देश में कोविड संक्रमण में तेजी से वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्यें को सभी अस्पतालों, निजी अस्पतालों और अन्य केंद्रों पर कोविड जांच की सुविधा 24 घंटे खुली रखनी चाहिए। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों को अपने घर पर ही कोविड जांच के लिए नमूने लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में ऐसी सात किट उपलब्ध हैं जिनसे घर पर ही जांच के लिए नमूने लिए जा सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि देश में प्रतिदिन 20 लाख से अधिक कोविड नमूने का परीक्षण करने की क्षमता है। इसलिए कोविड जांच का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए।

भूषण ने डायरिया, सिर दर्द, बदन दर्द, गले में जलन, खांसी, बुखार सांस लेने में परेशानी, अत्याधिक थकान, सुगंध और स्वाद का पता नहीं लगना आदि को कोविड संक्रमण की निशानी माना जाना चाहिए। ऐसे लोगों को संदिग्ध मरीज समझना चाहिए। भूषण ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तेजी से जांच होना और इसका परिणाम सामने आना जरूरी है। अभी परिणाम सामने आने में आठ घंटे का समय लग रहा है।

Post Top Ad