अटल स्वास्थ्य मेला 23व24 दिसंबर को सरकारी ,निजी अस्पतालों निशुल्क मिलेगा जांच, उपचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 21, 2021

अटल स्वास्थ्य मेला 23व24 दिसंबर को सरकारी ,निजी अस्पतालों निशुल्क मिलेगा जांच, उपचार


लखनऊ,( मानवी मीडिया)लखनऊ जनपदवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान  में 23 व 24 दिसंबर को डीएवी कॉलेज ऐशबाग के प्रांगण में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार  को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार अग्रवाल ने दी | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया-  यह स्वास्थ्य  मेला  सरकारी व निजी अस्पतालों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा ।  मेले के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच कर इलाज भी किया जाएगा | आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रेफर भी किया जाएगा |

स्वास्थ्य मेले में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण,परिवार नियोजन से सम्बंधित परामर्श, दाँतों की जांच, कान, नाक व गले की जांच, त्वचा सम्बंधी रोगों की जांच, मलेरिया, टीबी , कुष्ठ रोग तथा अन्य बीमारियों की जांच की जायेगी । यह सभी जाँचें प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा की जाएंगी | इस अवसर पर खून की जांच, पेशाब की जांच, ब्लड प्रेशर, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व बलगम की जाँच की भी सुविधा होगी | 

हमें यह प्रयास करना है कि यह स्वास्थ्य  मेला अब तक का सबसे सफल मेला हो जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकृत कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जायें । इसमें विभिन्न विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा | इस मेले में बाल स्वास्थ्य एवं पुष्टाहार विभाग तथा दिव्यांग कल्याण विभाग के स्टॉल भी लगाए जाएंगे |  

स्वास्थ्य मेले में निजी अस्पतालों में  मेदांता, सहारा, अपोलो मेडिक्स, ग्लोब मेडिकेयर, चंदन , हेल्थ सिटी, ग्रोवर डेंटल, टीसीआई , मेयो, वागा, के.के.,कल्प, एक्शन, क्वान्टा, एल्प्स अस्पताल दिल्ली, नारायण सेवा संस्थान,  एरा,  चरक, मिडलैंड, , अवध हॉस्पिटल, इप्सम और खन्ना डायगनोस्टिक सेंटर आदि अपनी सेवाएं देंगे |

Post Top Ad