टीकाकरण अभियान पर नई गाइडलाइंस जारी, 15 से 18 साल के बच्चों को केवल Covaxin लगेगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 27, 2021

टीकाकरण अभियान पर नई गाइडलाइंस जारी, 15 से 18 साल के बच्चों को केवल Covaxin लगेगी


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार हो रहा है और अब 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को पंजीकरण और टीकाकरण अभियान पर दिशा-निर्देशों जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15-18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिए 2007 या उससे पहले का जन्म लिया होना अनिवार्य है।  

बड़ी खुशखबरी: भारत बायोटेक की Covaxin को मिली मंजूरी, 2-18 साल तक के बच्चों  को अब जल्द लगेगा टीका

मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस

15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा। ऐसे लाभार्थियों के लिए, टीकाकरण का विकल्प केवल Covaxin ही होगा।

- उन स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) के लिए, जिन्हें दो खुराकें मिल चुकी हैं, तीसरी खुराक 10 जनवरी से उपलब्ध होगी। 

- 60 साल या इससे ऊपर के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह के आधार पर दूसरे डोज के 9 महीने या 39 हफ्ते बाद ही तीसरा डोज या बूस्टर डोज लगेगा। 9 महीना या 39 हफ्ते टीके के दूसरी डोज लगने वाली तारीख से माना जाएगा।

- स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) और 60+ गंभीर बीमारी वाले नागरिक अपने मौजूदा Co-WIN अकाउंट के माध्यम से precaution dose यानी तीसरी खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसे लाभार्थियों की पात्रता Co-WIN सिस्टम में दर्ज दूसरी खुराक लगवाने की तारीख पर आधारित होगी।

12-18 साल के बच्चों को जल्द लगेगी जायडस कैडिला की वैक्सीन, केंद्र का  सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा.

-  Co-WIN ऐसे लाभार्थियों को तीसरी खुराक लेने के लिए एक एसएमएस भेजेगा।

- वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट बुक किए जा सकते हैं।

- Cowin प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा कि आधार और अन्य राष्ट्रीय पहचान पत्रों के अलावा बच्चे रजिस्‍ट्रेशन के लिए अपने 10वीं कक्षा के आईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

Post Top Ad