पाकिस्तान:: कराची में विस्फोट, 12 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 18, 2021

पाकिस्तान:: कराची में विस्फोट, 12 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त


कराची (मानवी मीडिया): पाकिस्तान के कराची शहर में जोरदार विस्फोट के कारण 12 लोगों की मौत तथा कई अन्य लोग घायल हो गए है। शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. सबीर मेममन ने जियो न्यूज को बताया कि विस्फोट के कारण 12 लोगों की मौत हुई है।

जियो टीवी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट शहर के शेर शाह परच चौक क्षेत्र में एक नाला में हुआ। पुलिस के मुताबिक विस्फोट नाला में गैस रिसाव की वजह से हुआ। विस्फोट के कारण नाले के किनारे पर स्थित इमारतों को काफी क्षति पहुंची है। फिलहाल खोज और बचाव अभियान जारी है और ऐसे में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए 12 लोगों में से दो की हालत नाजुक है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट स्थल की जांच के लिए एक बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया था। स्क्वाड द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ब्लास्ट के पीछे का कारण निर्धारित किया जा सकता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेंडर्स के अधिकारी मौके पर हुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

Post Top Ad