12 दिसंबर को सभी राशन की दुकानों पर मंत्री विधायक सांसद उपस्थित रहेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 10, 2021

12 दिसंबर को सभी राशन की दुकानों पर मंत्री विधायक सांसद उपस्थित रहेंगे

लखनऊ (मानवी मीडिया) भारतीय जनता पार्टी इकाई इकाई द्वारा 12 दिसंबर को सरकार के  मंत्रीगण, सांसद व विधायक ,जनप्रतिनिधि, प्रदेश, क्षेत्र व महानगर के साथ मंडल पदाधिकारी लखनऊ की सभी राशन दुकानों पर उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों में लाभार्थियों को राशन के साथ दाल, खाद्यान तेल व नमक वितरित करेगें। 

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कच्चा हाता में,

मंत्री गोपाल  टंडन विनय खंड गोमती नगर में, बृजेश पाठक पीर जलील बाजार, डॉ महेंद्र सिंह चारबाग , स्वाति सिंह नवीन गौरी बाजार, मोहसिन रजा खदरा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जंबूर खाना में,महापौर संयुक्ता भाटिया कैनाल कॉलोनी, विधायक सुरेश तिवारी डाली बाग, डॉक्टर नीरज बोरा खदरा, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक लेसू के पास, संतोष सिंह कोरियाना एफ ब्लॉक, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी एफ ब्लॉक राजाजीपुरम, रामचंद्र कनौजिया राजाजीपुरम,मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित जलालपुर के राशन केंद्रों पर रहकर दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण  कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी लाभार्थियों को राशन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करेंगे और केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार अनथक प्रयत्न कर रही है। विपत्ति में जब लोगों को समस्या आई तो प्रधानमंत्री जी ने कोई भूखा न सोये इसके लिए राशन वितरण का भगीरथ प्रयास सार्थक किया है। आपदा के समय से लगातार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस माह से सरकार दोगुना राशन देने जा रही है। पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा, जबकि पहले एक यूनिट पर महीने पांच किलो राशन मिलता है। 

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि 11, 12 ,13 दिसंबर को बूथ स्तर पर विशेष सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा और 13 दिसंबर को सभी वार्डों में शिवालयों और मंदिरों में पूजन अर्चन और जलाभिषेक के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और अपराहन मंदिरों में ही काशी कॉरिडोर का प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था करके श्रद्धालु जनों के साथ देखा जाएगा।

Post Top Ad