MSP पर मोदी सरकार बात करने को तैयार , किसान मोर्चा से मांगे 5 नेताओं के नाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 30, 2021

MSP पर मोदी सरकार बात करने को तैयार , किसान मोर्चा से मांगे 5 नेताओं के नाम


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-एक-एक करके किसानों की सभी मांगें मानते हुए उन्हें बड़ी राहत देते हुए मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार ने एमएसपी और अन्य मुद्दों पर बातचीत पर सहमति जताते हुए संयुक्त किसान मोर्चा को बातचीत का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही किसान संगठनों से पांच नेताओं के नाम मांगे हैं, जो बातचीत के दौरान सरकार के साथ बैठक करेंगे
इस बारे में किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि एमएसपी और मुद्दों पर पैनल के लिए सरकार ने किसान संघों से पांच नाम मांगे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) चार दिसंबर को होने वाली बैठक में नाम तय करेगा। माना जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से नाम दो दिन के अंदर भेज दिए जाएंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंजाब के किसान संगठन कमेटी के लिए दो नाम आगे कर सकते हैं। वहीं, सरकार संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भेजे जाने वाले पांच नामों को लेकर एक कमेटी का गठन कर सकती है, जो एमएसपी के मसले पर सरकार के प्रतिनिधियों से बात करेगी। किसान मोर्चा ने कहा है कि आने वाले तीन चार दिनों के भीतर सरकार को ये नाम भेज दिए जाएंगे।

Post Top Ad