स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू आदि की निशुल्क जॉच की सुविधा उपलब्ध - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 16, 2021

स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू आदि की निशुल्क जॉच की सुविधा उपलब्ध


 लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद लखनऊ के समस्त राजकीय जिला/संयुक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (नगरीय/ग्रामीण) में डेंगू आदि की निशुल्क जॉच की सुविधा उपलब्ध है तथा समस्त राजकीय जिला/संयुक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (नगरीय/ग्रामीण) में डेंगू रोगियो के उपचार हेतु अलग वार्ड एवं बेड आरक्षित है, जहॉ पर निशुल्क उपचार उपलब्ध है।

मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देश पर डा0 ए0पी0 सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी चिकित्सा प्रतिष्ठान पंजीकरण, लखनऊ एवं श्री योगेश रघुवंशी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, लखनऊ के द्वारा जनपद के 10 निजी पैथालाजी/डायग्नोस्टिक सेन्टर में डेंगू जॉच की ओवरचार्जिग के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण किया गया। सभी पैथालाजी/डायग्नोस्टिक सेन्टर मे डेंगू जॉच हेतु निर्धारित दरों के अन्तर्गत ही चार्ज लिया जा रहा था। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पैथालाजी/डायग्नोस्टिक सेन्टर में डेंगू जॉच की ओवरचार्जिग के सम्बबन्ध में निरीक्षण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर चलती रहेगी। 

आज पूर्व में पाये गये 03 जीका वायरस रोगियों के क्षेत्रान्तर्गत नग0सामु0स्वा0केन्द्र रेडक्रास, लखनऊ की टीम द्वारा सफदलबाग क्षेत्र में कुल 41 टीमों द्वारा 1182 घरों में 5317 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया तथा 13 व्यक्तियों व्यक्तियों के सैम्पल एकत्रित किये गये। नग0सामु0स्वा0केन्द्र एन0के0 रोड, लखनऊ की टीम द्वारा फूलबाग क्षेत्र में कुल 40 टीमों के माध्यम से द्वारा 1064 घरों में 5073 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया तथा 22 व्यक्तियों व्यक्तियों के सैम्पल एकत्रित किये गये तथा नग0सामु0स्वा0केन्द्र चन्दरनगर, आलमबाग, लखनऊ की टीम द्वारा सम्भल खेडा क्षेत्र में कुल 19 टीमों के माध्यम से द्वारा 549 घरों में 2745 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया। सभी सैम्पल के0जी0एम0यू0 लखनऊ में जॉच हेतु भेजे गये। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा एण्टी लार्वा का छिडकाव तथा नगर निगम की टीम द्वारा फांगिग का कार्य कराया गया। सम्बन्धित रोगी के घर के आस-पास के घरों का भी निरीक्षण किया गया तथा लक्षणयुक्त मरीजों को औषधियां वितरित की गयी। दिनांक 14.11.2021 को उपरोक्त केसो के करीबी एवं सम्पर्क में आये 46 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 
जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा राजाजीपुरम, हुसैनाबाद, रफी अहमद किदवई, इस्माइलगंज, शंकरपुरवा, फैजुल्लागंज, शारदानगर-द्वितीय वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। 

जनपद के इन्दिरानगर, अलीगंज, टूडियागंज, सिल्वर जुबली, ऐशबाग, चिनहट, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, एन0के0 रोड क्षेत्र में 23 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। 

आज कुल 3629 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 08 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Post Top Ad