रेलवे का बड़ा तोहफा: कम चुकाना होगा किराया, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को भी लाभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 11, 2021

रेलवे का बड़ा तोहफा: कम चुकाना होगा किराया, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को भी लाभ


नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया): कोरोना के मामले कम होने के बाद देश में रेल गाड़ियां अब पटरी आने लगी है। धीरे-धीरे सभी सेवाओं को बहाल किया जा रहा है। इसी बीच अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलयात्रियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी का प्रकोप कम होने के साथ ही अब ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य होती जा रही है। अगले दो से ढाई महीने में ट्रेनों से स्पेशल टैग हट जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को कोरोना काल से पहले की व्यवस्था के अनुरूप कम किराया चुकाना होगा।

 वहीं वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विशेष श्रेणी के यात्रियों को पहले की तरह किराये में रियायत भी मिलने लगेगी। रेल मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि यह बातें मंगलवार को झारसुगुड़ा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री ने दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्वी तट रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहीं।

 मंत्री ने बताया कि देश के 25 हजार से अधिक पोस्ट आफिस में रेल टिकटों की भी बिक्री हो रही है। लोग इसमें रुचि दिखा रहे हैं। इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टल का भविष्य स्वर्णिम है। लोग स्पीड पोस्ट और पार्सल सिस्टम को पसंद करते हैं। कई नई योजनाओं के माध्यम से डाक विभाग में जल्द ही सुधार किया जा रहा है। अश्विनी वैष्णव रेल के साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के भी मंत्री हैं।

Post Top Ad