जूनियर रिसर्च फेलो , प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ , एसीएस मनोज सिंह द्वारा किया गया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 17, 2021

जूनियर रिसर्च फेलो , प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ , एसीएस मनोज सिंह द्वारा किया गया


लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के पर्यावरण विभाग द्वारा  राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन0जी0टी0) के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जिला पर्यावरण समिति का गठन किया गया है, जिसके अन्तर्गत 75 जूनियर रिसर्च फेलो (जे0आर0एफ0) नियुक्त किये गये हैं, जिनके प्रशिक्षण हेतु आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ में किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन,  मनोज सिंह द्वारा किया गया।

       सिंह ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण संरक्षण एवं अनुसंधान में जे0आर0एफ0 की भूमिका को रेखांकित करते हुए म्अमतलजीपदह व िैवउमजीपदह  बताया व अनुसंधान पर अधिक बल दिया। शुभारम्भ सत्र में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष  सुनील पाण्डेय ने जे0आर0एफ0 को प्रदूषण मॉडलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वन संरक्षक  मुकेश कुमार ने पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से प्रतिभागियों को सचेत किया।    

      प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,  आशीष तिवारी ने सभी अतिथियों, नवनियुक्त जे0आर0एफ0 तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रथम सत्र के समापन पर  अजय शर्मा, सदस्य-सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन कल 17 नवम्बर को वायु प्रदूषण, खनन व अपशिष्ट प्रबन्धन पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा।

Post Top Ad