कल से करतारपुर कारीडोर खोलने का घोषणा, पहले जत्थे में चन्नी कैबिनेट टेकेगी माथा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 16, 2021

कल से करतारपुर कारीडोर खोलने का घोषणा, पहले जत्थे में चन्नी कैबिनेट टेकेगी माथा


 नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने कल से यानी 17 नवंबर से करतापुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कल यानी कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। ये निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।’

In a major decision, that will benefit large numbers of Sikh pilgrims, PM @Narendramodi govt has decided to re-open the Kartarpur Sahib Corridor from tomorrow, Nov 17.

This decision reflects the immense reverence of Modi govt towards Shri Guru Nanak Dev Ji and our Sikh community.

— Amit Shah (@AmitShah) November 16, 2021

पंजाब भाजपा के एक नेता ने दावा किया है कि 18 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाएगा। गुरु पर्व 19 नवंबर को है। भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा है कि सुबह 11 बजे से पंजीकरण शुरू होगा। पहले जत्थे में 250 श्रद्धालु शामिल होंगे

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पहले जत्थे में श्री करतारपुर साहिब जाएंगे।

सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब की पूरी कैबिनेट श्री करतारपुर साहिब जाएगी। कारीडोर खोलने की घोषणा पर सीएम चन्नी ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।

बता दें, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की तीर्थयात्रा मार्च 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण सस्पेंड कर दी गई थी। इससे पहले, पंजाब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए। भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने से कहा कि राज्य के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और गुरु नानक देव जी के अनुयायियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

Post Top Ad