मोदी की आगामी रैली की तैयारियों को जांचने योगी जायेंगे महोबा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 16, 2021

मोदी की आगामी रैली की तैयारियों को जांचने योगी जायेंगे महोबा

 


महोबा (मानवी मीडिया): बुंदेलखंड के महोबा में 19 नवम्बर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसंकल्प रैली की तैयारियों का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जायजा लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सेंगर ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 नवम्बर को बुंदेलखंड में पेयजल व सिंचाई सुविधाओ की अवस्थापना के लिए तैयार अब तक की सबसे बड़ी अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण व जन विश्वास रैली को सम्बोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री बुधवार को महोबा पहुंच मुख्यालय में पुलिस लाइन के समीप पीएम की जनसभा के लिए तैयार किये जा रहे ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके उपरांत चरखारी क्षेत्र में स्थित अर्जुन बांध का भी दौरा कर परियोजना के लोकार्पण को लेकर सिंचाई विभाग की तैयारियों को परखेंगे।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किये जाने की भी उम्मीद है। जिसके लिए अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक के लिए प्रदेश के सिंचाई सचिव टी0 वेंकटेश पहले ही महोबा पहुंच चुके है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर अर्जुन बांध स्थल पर हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है।

Post Top Ad