पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउन्सिलिंग का एक 11वा चरण 19 से 25 नवम्बर, के मध्य होंगे आयोजित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 16, 2021

पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउन्सिलिंग का एक 11वा चरण 19 से 25 नवम्बर, के मध्य होंगे आयोजित


लखनऊः (मानवी मीडिया)
उत्तर प्रदेश की राजकीय अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्य क्रमों  में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउन्सिलिंग का एक अतिरिक्त विशेष ग्यारहवां चरण 19 नवम्बर, 2021 से 25 नवम्बर, 2021 के मध्य आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव,  राम रतन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउन्सिलिंग के नौ चरण 25 अक्टूबर, 2021 को तथा विशेष दसवें चरण की काउन्सिलिंग 09 नवम्बर, 2021 को पूर्ण हो चुकी है। संस्था में प्रवेश के लिए आवंटित अभ्यर्थियों की प्रवेश प्र िक्रया पूर्ण करने के पश्चात कतिपय छात्र/ छात्राओं द्वारा संस्था में प्रवेश न लेने के कारण अब तक कुछ सीटें रिक्त हैं। छात्रहित में इन रिक्त सीटों को भरे जाने के लिए ही परिषद द्वारा एक अतिरिक्त विशेष ग्यारहवां चरण आयोजित किया जा रहा है।
ऑनलाइन काउन्सिलिंग के विशेष अतिरिक्त ग्यारहवें चरण से सम्बंधित रिक्त सीटों का संस्था एवं पाठ्य क्रमवार विवरण, विस्तृत समय सारिणी, काउन्सिलिंग प्र िक्रया एवं अन्य आवश्यक जानकारियों हेतु अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट रममबनचण्दपबण्पद देख सकते हैं।

Post Top Ad