नीति आयोग ने महिला उद्यमिता को पुरस्कृत करने के लिए मांगे आवेदन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 2, 2021

नीति आयोग ने महिला उद्यमिता को पुरस्कृत करने के लिए मांगे आवेदन


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नीति आयोग ने महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन वाले - वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2021-22 - के आवेदन मांगे हैं। आयोग ने शनिवार को यहां बताया कि महिला उद्यमिता मंच इसका आयोजन करेगा और स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के मौके पर 75 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। यह मंच अपनी स्थापना के पांचवें वर्ष में, 'सशक्त और समर्थ भारत' की दिशा में महिला उद्यमियों के योगदान' को रेखांकित करने के लिये पुरस्कार प्रदान करेगा।

पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम 31 दिसंबर, 2021 है। महिला उद्यमी स्व-नामांकन कर सकती हैं या दूसरों द्वारा भी नामांकित की जा सकती हैं। सात श्रेणियों में से एक या एक से अधिक के तहत नामांकन किया जा सकता है । ये श्रेणियां सार्वजनिक और सामुदायिक सेवा, विनिर्माण क्षेत्र, गैर-विनिर्माण क्षेत्र, आर्थिक विकास को सक्षम करने वाले वित्तीय उत्पाद, जलवायु परिवर्तन, कला, संस्कृति और हस्तशिल्प और डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देना हैं।

चयनित 75 महिला उद्यमियों को अगले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पुरस्कृत किया जायेगा।

Post Top Ad