लखीमपुर खीरी में किसान परिवारों से मिलने जा रहे प्रियंका और राहुल, सचिन पायलट हिरासत में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 6, 2021

लखीमपुर खीरी में किसान परिवारों से मिलने जा रहे प्रियंका और राहुल, सचिन पायलट हिरासत में


नई दिल्‍ली (मानवी मीडिया): लखीमपुर खीरी हिंसा मामले ने पूरे देश की सियासत गरमा दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिल गई है और उतर प्रदेश यात्रा के दौरान राहुल की लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा स्‍टाफ से मामूली नोकझोंक हुई थी।

प्रियंका गांधी भी लखीमपुर जा रही हैं। लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को पुलिस प्रशासन ने मूंढापांडे टोल प्लाजा से आगे नहीं बढ़ने दिया। मूंढापांडे टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया गया। रोके जाने पर सचिन ने स्थानीय कांग्रेसियों के साथ अपनी गाड़ी का रुख मुरादाबाद शहर की ओर कर दिया। माना जा रहा है कि वह मुरादाबाद मे पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां भी उनके काफिले के साथ हैं। इससे पूर्व गजरौला और जोया टोल प्लाजा से उनका काफिला बेरोकटोक आगे बढ़ा था। हालांकि इससे पहले आचार्य प्रमोद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दावा किया गया था कि सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और किसी गुप्त स्थान पर ले जा रहे हैं। लखीमपुर जा रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सचिन पायलट ने कहा पुलिस हमें लेकर जा रही है और पूछने पर बता नहीं रही है कि कहां लेकर जा रही है।

Post Top Ad