अब तक की मुख्य खबरें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 17, 2021

अब तक की मुख्य खबरें

 


लखनऊ➡️➡️मानवी मीडिया ➡️➡️ लखनऊ । आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर 1 नवंबर से उत्तर प्रदेश में सभी अस्तर के स्थानांतरण पर रोक लग जाएगी । 

जिसमें जिलाधिकारी से लेकर ब्लॉक अस्तर तक के स्थानांतरण  से पूर्व चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त करनी होगी ।

➡️ लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नितिन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सबसे बड़ा विपक्षी दल समय पर अपना उम्मीदवार नहीं दे पाया था ,इसलिए नितिन अग्रवाल के समर्थन में मुझे स्वयं उपस्थित होना पड़ा ।

➡️उत्तर प्रदेश सरकार ने आई पी एस पी पी एस  अधिकारियों स्थानांतरण किया है  l लिस्ट साथ संलग्न,,

 ➡️आई पी एस अधिकारी अनीस अहमद अंसारी 38 वी वाहिनी बटालियन अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध l

➡️ अखिलेश कुमार निगम पुलिस अधीक्षक कापरेटिव सेल से सेनानायक 38 वीं वाहिनी बटालियन अलीगढ़ l

➡️धनंजय सिंह कुशवाहा

 पुलिस उप अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती से अपर पुलिस अधीक्षक नगर एटा l

➡️विनोद कुमार सिंह 

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएस लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ l

  ➡️राघवेंद्र कुमार मिश्रा

 सहायक पुलिस आयुक्त अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ नगर से अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर l

➡️मनीष चंद सोनकर 

पुलिस उप अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक झांसी से अपर पुलिस अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर l

➡️मुकेश प्रताप सिंह 

पुलिस अधीक्षक औरैया  से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली l

➡️हिरदेश कठेरिया 

अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण से अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण l

➡️अरुण चंद 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आगरा l

 ➡️श्रीमती स्नेहलता

 सहायक सेनानायक/ अपर पुलिस अधीक्षक 49 वी' वाहिनी पीएसी गौतमबुध नगर से पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मेरठ के लिए स्थानांतरणधीन अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा l

➡️सच्चिदानंद

 अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ l

➡️अनुराग सिंह 

अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर l

➡️हरेंद्र कुमार

 उप सेनानायक 38 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा l

➡️ लखनऊ । विधानसभा में कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले कार्यसमिति  की बैठक संपन्न हुई l जिसमें विधानसभा सुचारू रूप से चलाने के लिए चर्चा की गई l बैठक में कांग्रेसी नेता आराधना मिश्रा, समाजवादी पार्टी से शाह आलम, समाजवादी पार्टी से हर गोविंद चौधरी ,विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित कई बड़े नेता मौजूद रहे l

Post Top Ad