हनी ट्रैप में फंस गया आर्मी से जुड़ा चपरासी, महिला पाक जासूस को दे रहा था गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 14, 2021

हनी ट्रैप में फंस गया आर्मी से जुड़ा चपरासी, महिला पाक जासूस को दे रहा था गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी,


जयपुर (मानवी मीडिया): राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम ने पाकिस्तान स्थित एक महिला हैंडलर के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के आरोप में मिलिट्री चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन के एक चपरासी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक, इंटेलिजेंस, उमेश मिश्रा के अनुसार, चौथी श्रेणी का कर्मचारी राम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह, उम्र 30-35 वर्ष, मुख्य अभियंता जोधपुर जोन एमईएस के अधीन कार्यरत है। वह जिला सिरोही का रहने वाला है। उसे पाकिस्तान की महिला हैंडलर के साथ सामरिक महत्व के तथ्य साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मिश्रा ने कहा कि आरोपी पिछले दो महीने से व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। इस दौरान उसे महिला से जल्द ही मिलने और उससे शादी करने का झांसा दिया गया, जिसमें वह फंस गया और उसने भारतीय सेना के रणनीतिक महत्व की तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए भेजी


उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम रहे राम सिंह अपने मोबाइल फोन पर क्लिक किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तस्वीरें साझा कर रहा था। उसने यह तस्वीरें तब क्लिक की थी, जब उसे कोई जरूरी कागजात किसी काम से इधर से उधर लेकर जाने होते थे या फिर उनकी फोटोस्टेट करनी होती थी। इंटेलिजेंस से प्राप्त इनपुट के आधार पर, एक खुफिया टीम द्वारा इसकी निगरानी की जा रही थी।

मिश्रा ने कहा कि जोधपुर में सभी एजेंसियों ने संयुक्त रूप से राम सिंह से पूछताछ की। जब आरोपी का एंड्राएड मोबाइल जांच के लिए जयपुर लाया गया तो उसमें अश्लील चैट और रणनीतिक महत्व की जानकारी के सबूत मिले। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Post Top Ad