बरेली में एक करोड़ की स्मैक बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 17, 2021

बरेली में एक करोड़ की स्मैक बरामद


बरेली (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 180 ग्राम स्मैक और सात लाख 40 हजार रूपये की नकदी बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक देहात राज कुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि एसटीएफ ने उस्मान अली और मो युसूफ शाह को गिरफ्तार कर स्मैक की बरामदगी की है। उस्मान के खिलाफ बरेली ,मुरादाबाद ,और राजस्थान में 17 मुकदमे दर्ज हैं। वह जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी का हिस्ट्रीशीटर है। उस्मान अपनी स्कूटी से स्मैक छुपाकर बहेड़ी में मोहम्मद यूसुफ उर्फ हाफिज को देने लाया था। जिसकी सप्लाई उत्तराखंड के उधम सिंह नगर वह हल्द्वानी, नैनीताल में होनी है।

इस सूचना को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस से साझा कर बहेड़ी के मोहल्ला शाह गढ़ में मोहम्मद यूसुफ के मकान के पास उपरोक्त दोनों लोगों को रोककर क्षेत्राधिकारी बहेड़ी अजय कुमार गौतम के समक्ष की तलाशी ली गई और स्मैक बरामद की। उस्मान ने बताया कि वह लंबे समय से कस्बा बहेड़ी के मोहम्मद यूसुफ उपरोक्त व मुस्ताक निवासी बाजार बहेड़ी व आरिफ निवासी नूरी मस्जिद शुगर फैक्ट्री नई बस्ती कस्बा बहेड़ी को सप्लाई देता है। आज उस्मान यूसुफ को माल देने के बाद बाकी माल इन दोनों लोगों को देना था। अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान अली और मो युसूफ शाह को गिरफ्तार कर थाना बहेड़ी में दाखिल कर उनके विरुद्ध मुकदमा धारा 8 / 21 / 29 ./ 60 (3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

Post Top Ad