बुलंदशहर में अकारण व्यापारी को पीटने वाला पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 2, 2021

बुलंदशहर में अकारण व्यापारी को पीटने वाला पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित


बुलंदशहर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली में कारोबारी को नियम विरूद्ध तरीके से गिरफ्तार कर पिटाई किए जाने के मामले में एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गत 16 सितंबर को बुलंदशहर सिटी निवासी राजीव कुमार नामक व्यक्ति ने अलीगढ़ के अभिषेक तिवारी के खिलाफ छह लाख 66 हजार का बाउंस चेक दिए जाने का एक मुकदमा पंजीकृत कराया था। यह मुकदमा सात साल से कम की सजा का था जिसमें गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजय यादव को बिना थाने में रवानगी कराए तथा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में बिना लाए अलीगढ़ स्थित व्यवसाई के फैक्ट्री पर पहुंच गए और दबिश देकर व्यवसाई को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने व्यापारी की जमकर पिटाई की।

अकारण व्यापारी की पिटाई पर व्यवसाई आईजी मेरठ जोन से मिले जिस पर उन्होंने इंस्पेक्टर अजय यादव के विरुद्ध जांच बैठा दी। एसएसपी का कहना है कि जांच में आरोप सही पाए गए। इसी के तहत इंस्पेक्टर अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Post Top Ad