कल से देशभर में 6 घंटे तक 'रेल रोकेंगे' किसान, जानिए जरुरी बातें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 17, 2021

कल से देशभर में 6 घंटे तक 'रेल रोकेंगे' किसान, जानिए जरुरी बातें


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अक्तूबर को यानी कल देशभर में रेल रोको और 26 अक्तूबर को लखनऊ महारैली के अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमों का ऐलान किया है। इसके तहत 18 अक्तूबर को देशभर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल-पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएंगी। वहीं 26 अक्तूबर को सभी किसान संगठनों से लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया गया है। 

किसान जत्थेबंदी के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने बताया कि शुक्रवार को तीनों खेती कानूनों, बिजली संशोधन बिल और पराली जलाने संबंधी अध्यादेशों के खिलाफ पंजाब में 17 जिलों में 68 स्थानों पर केंद्र सरकार और कारपोरेट घरानों के पुतले जलाए गए। 

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने बताया कि रेल रोको आंदोलन को लेकर किसानों की बैठक हुई है जिसमें इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट होकर काशीपुर, रूद्रपुर तथा खटीमा में सोमवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल को रोककर अपना आक्रोश जतायेंगे।  भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने बयान जारी करते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल है कि 18 अक्टूबर को देश भर में किसान रेल रोको आंदोलन कर अपना रोष दिखायेंगे जिसको लेकर उधम सिंह नगर में भी किसान अलग अलग जगह रेल रोकेंगे।

उन्होंने बताया कि काशीपुर, रूद्रपुर तथा खटीमा में किसान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल रोकेंगे। उन्होंने बताया कि जसपुर, काशीपुर तथा बाजपुर के किसान काशीपुर में, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा के किसान रूद्रपुर में तथा सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा के किसान खटीमा में एकजुट होकर रेल रोको आंदोलन को सफल बनाएंगे।

Post Top Ad