शेयर बाजार में आया भूचाल: सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 4.80 लाख करोड़ स्वाहा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 28, 2021

शेयर बाजार में आया भूचाल: सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 4.80 लाख करोड़ स्वाहा


मुंबई (मानवी मीडिया): विदेशी बाजारों के 1.23 प्रतिशत तक टूटने के दबाव के साथ ही स्थानीय स्तर पर जबरदस्त मुनाफावसली और महीने के अंत में वायदा एवं विकल्प सौदे का निपटान होने से आज शेयर बाजार निचले स्तर तक लुढ़क गया। सेंसेक्स में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1158.63 अंक का गोता लगाकर लगभग डेढ़ माह के निचले स्तर 60 हजार अंक के नीचे 59,984.7016 अंक पर आ गया। इससे पहले 16 सितंबर को यह पहली बार 59 हजार अंक के पार 59141.16 अंक पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 353.70 अंक टूटकर 18 हजार अंक के नीचे 17,857.25 अंक पर रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि पिछले कई सप्ताह से शेयर बाजार में ऊंचे भाव पर पांच से सात फीसदी तक का करेक्शन होने की आशंका जताई जा रही थी। इसी कड़ी में आज बाजार लगभग दो प्रतिशत तक लुढ़क गया। हालांकि महीने के अंतिम गुरुवार को वायदा एवं विकल्प सौदे का निपटान होने का असर भी बाजार पर देखा जा रहा है। साथ ही विदेशी बाजारों की गिरावट का दबाव भी बाजार पर बना है। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी मुनाफावसूली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 354.27 अंक गिरकर 25,236.28 अंक और स्मॉलकैप 444.48 अंक टूटकर 28,089.97 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3405 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2295 लुढ़क गये जबकि 985 में तेजी रही वहीं 125 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 44 कंपनियों के शेयर भाव गिर गये जबकि केवल छह चढ़ने में कामयाब रहे।

6 महीने के बाद दूसरी बड़ी गिरावट

गुरुवार को सेंसेक्स में 1158 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, इससे 6 महीने पहले 12 अप्रैल को सेंसेक्स में 1700 अंकों की गिरावट आई थी। आज की भारी गिरावट से निवशेकों का तगड़ा झटका लगा है। केवल गुरुवार की गिरावट से मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। इस गिरावट में सबसे ज्यादा सरकारी कंपनियों के शेयर पिटे। गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा अडानी पोर्ट के शेयर करीब 8 फीसदी टूटे। वहीं आईटीसी के शेयर 5.60 फीसदी लुढ़के। रिलायंस के शेयर 1.26% और TCS के शेयर 1.85% गिरकर बंद हुए। अगर बैंकिंग की बात करें तो एक्सिस बैंक 3.75%, कोटक बैंक 4.05%, SBI 3.42% और ICICI बैंक 4.39% टूटकर बंद हुए।

बीएसई में कैपिटल गुड्स की 0.02 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह मुनाफावसूली का शिकार हुए। इस दौरान रियल्टी ने सबसे अधिक 3.75 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह बैंकिंग 3.36, टेक 1.68, पावर 2.80, तेल एवं गैस 2.58, धातु 2.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.19, ऑटो 1.03, यूटिलिटीज 2.68, दूरसंचार 2.07, आईटी 1.56, इंडस्ट्रियल्स 1.73, हेल्थकेयर 1.62, वित्त 2.50, एफएमसीजी 1.90, ऊर्जा 1.72, बेसिक मैटेरियल्स 1.59 और सीडीजीएस के शेयर 1.02 प्रतिशत उतर गये।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.96 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.28 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.23 प्रतिशत कमजोर रहा।

Post Top Ad