लखीमपुर :मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 11, 2021

लखीमपुर :मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा


लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने अदालत से 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने आशीष को 13 से 15 तारीख तक यानी तीन दिन के लिए रिमांड पर भेजा है। 

बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि गत 12 घंटे में आशीष की तरफ से 40 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं। उन्होंने अपनी निर्दोषता साबित करने के लिए कई अन्य साक्ष्य भी दिए हैं। ऐसे में उनके पास कुछ और बताने के लिए नहीं हैं। वहीं, कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा, 'रिमांड के दौरान आरोपी को शरीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। आरोपी को रिमांड में लेते समय और रिमांड खत्म होने के बाद जेल दाखिला के समय उसका मेडिकल कराया जाएगा।' 

बता दें कि आशीश मिश्रा लखीमपुर खीरी मामले के मुख्य आरोपी है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आशीष मिश्री मुख्य आरोपी है। आशीष मिश्रा को पुलिस हाल ही में गिरफ्तार किया था। इससे पहले मिश्रा से 12 घंटे पूछताछ की गई थी। जिसके बाद अदालत ने उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अब अगले तीन दिनों तक एसआईटी आशीष से और ज्यादा पूछताछ कर सकेगी।

Post Top Ad