उ0प्र0:अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 1, 2021

उ0प्र0:अब तक के मुख्य समाचार

 


लखनऊ➡(मानवी मीडिया)➡️ ➡दिल्ली- पीएम मोदी 7 अक्टूबर को जाएंगे उत्तराखंड, बाबा केदारनाथ धाम जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 7 अक्टूबर को संवैधानिक पद पर 20 साल पूरे, 7 अक्टूबर 2001 में CM पद की शपथ ली थी, 20 साल पूरे होने पर केदारनाथ में पूजन अर्चन, ऋषिकेश में परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे बैठक, आज सभी महासचिवों के साथ करेंगे बैठक, अध्यक्ष जेपी नड्डा की शाम 5 बजे बैठक, बैठक में संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा, आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान- आने वाले समय में सपा सरकार बनेगी- अखिलेश, पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत- अखिलेश, सभी समाज के लोग सपा से जुड़ रहे हैं- अखिलेश, समाजवादी पार्टी और मजबूत हो रही है- अखिलेश, हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे- अखिलेश, देश और संविधान बचाने की लड़ाई है – अखिलेश, किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया-अखिलेश, हर वर्ग के लोग अपमानित हो रहे हैं – अखिलेश, गोरखपुर घटना की हम निंदा करते हैं- अखिलेश, अधिकारी भाजपा की भाषा बोलते हैं – अखिलेश, पुलिस ने कई जगहों पर हत्याएं की – अखिलेश, प्रदेश में फर्जी एनकांउटर किए जा रहे- अखिलेश, पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हुई-अखिलेश, हर वर्ग के लोग भाजपा को हटाना चाहते हैं-अखिलेश, लखनऊ,झांसी,नोएडा में पुलिस ने हत्याएं की-अखिलेश, BJP के दबाव में अफसर न्याय नहीं करते – अखिलेश, यूपी को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है – अखिलेश, बाबा साहेब के दिए अधिकार छीने जा रहे- अखिलेश, मुख्यमंत्री के शहर में हत्याएं हो रही हैं – अखिलेश, यूपी में एक आईपीएस अफसर फरार है – अखिलेश, गोरखपुर में DM-SSP पर कार्रवाई नहीं हुई-अखिलेश, जातीय जनगणना होनी चाहिए- अखिलेश यादव। 

➡लखनऊ- धार्मिक स्थल पर वायरल डांस वीडियो का मामला, मौलाना सुफियान निज़ामी का बयान- धार्मिक स्थलों का सम्मान होना चाहिए- निजामी, ऐसा कृत्य संस्कृति, तहजीब के खिलाफ- निजामी, शिया धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास का बयान-इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस नहीं धार्मिक स्थल- सैफ, जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो- सैफ अब्बास। 

➡लखनऊ- RPI प्रदेश अध्यक्ष राहुल भारती सपा में शामिल, कई अन्य नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की, पूर्व विधायक दिनेश चतुर्वेदी ने सपा ज्वाइन की, सागर शर्मा,शाहिद खान भी सपा में शामिल हुए, ब्लॉक प्रमुख HN पटेल BJP छोड़कर सपा में शामिल, राम प्रकाश कुशवाहा बसपा छोड़कर सपा में शामिल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रीता कुशवाहा सपा में शामिल, कई पूर्व विधायकों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की।

➡लखनऊ- LDA की मोहान रोड योजना पर फैसला आज, योजना के संबंध में शासन ने बैठक बुलाई है, योजना का विकास 764 एकड़ में होना है, पूर्व में ओमेक्स बिल्डर को देने की थी तैयारी, अब LDA इसे खुद विकसित करने की तैयारी में,  जमीन का मुआवजा LDA किसानों को दे चुका है, जमीन भी प्राधिकरण के कब्जे में आ चुकी है।

➡लखनऊ- लाइट हाउस प्रोजेक्ट में आवासों की लॉटरी, नगर निगम के त्रिलोकीनाथ हॉल में लॉटरी,  कोरोना काल में लोगों ने किया था आवेदन,  सूडा के जरिए तैयार किया जा रहा आवास,  आधुनिक पीएम आवास तैयार किए जा रहे, 13 मंजिला पीएम आवास तैयार किया जाएगा।

➡लखनऊ- 2 चेन स्नेचर शुभम और अभिषेक अरेस्ट, सरेराह महिलाओं से करते थे चेन स्नेचिंग, PGI में चेन लूट में महिला हुई थी घायल, कई घटनाओं को आरोपी दे चुके है अंजाम। 

➡लखनऊ- पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, दादा की शिकायत पर पुलिस ने केस लिखा, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया, काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा का मामला। 

➡फर्रुखाबाद-  अधिकारियों का फर्जीवाड़ा आया सामने, अधिकारियों ने रिश्वत लेकर बेची जमीन, 125 एकड़ जमीन अमजद पट्टा धारक को बेची,  125 एकड़ जमीन का किया गोलमाल,  एसडीएम पर 14 लाख रुपए लेने का आरोप,  डीएम ने जांच के लिए टीम गठित की, मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में टीम, एक माह में रिपोर्ट देने के दिए आदेश, अमृतपुर तहसील के सबलपुर का मामला।

➡प्रतापगढ़- अतिक्रमण को हटाने के लिए चला अभियान, ईओ और सीओ सिटी ने चलाया अभियान,नगर पालिका इलाके में दुकानदारों का कब्जा, रोजाना जाम से जूझने पर शुरू हुआ अभियान, मेडिकल कॉलेज के आसपास दुकानदार भागे, ठेला, गुमटी,मेजो को प्रशासन ने किया जब्त।

➡अमेठी- "रोड नहीं तो वोट नहीं" का फिर लगा बोर्ड, ग्रामीणों ने आज फिर हाइवे किनारे लगाया बोर्ड, जानकारी पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, रेलवे लाइन के पास सड़क न होने से परेशानी, जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करते हैं, जगदीशपुर के पूरे ईश्वरीय दास लाला का पुरवा का मामला।

➡गोंडा-  खरगूपुर में ट्रिपल मर्डर का मामला, ट्रिपल मर्डर में पुलिस का बड़ा खुलासा, महिला का पति ही निकला हत्यारा, पति ने पत्नी,2 बच्चियों की ली जान, मामले पर एसपी संतोष मिश्रा का बयान- दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन-एसपी, अनबन के चलते ही की गई हत्या-एसपी। 

➡बुलंदशहर- 10वीं की छात्रा की हत्या का मामला, मृतक छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट का जिक्र, 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्ट, मसड़क किनारे खाई में मिला था छात्रा का शव, कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया अंतिम संस्कार, खुर्जा देहात थाने के गांव किर्रा का था मामला। 

➡गोरखपुर- मॉडल शॉप कर्मचारी की हत्या का मामला, शराब के रुपये के लेन-देन में हुई थी हत्या, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, अभियुक्तों पर लगेगा NSA- SSP, 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, रामगढ़ताल में मॉडल शॉप पर हुई थी हत्या।

➡सुल्तानपुर- डकैती की सूचना का पुलिस ने किया खुलासा, जेवर हड़पने के लिए महिला ने रची थी साजिश, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, परिवार के जेवर महिला ने किये थे चोरी, पुलिस ने महिला से जेवर बरामद किए, साजिश के तहत बच्चे को रस्सी से बांधा था, महिला ने दीवार से खुद का सिर फोड़ा था, धनपतगंज थाना क्षेत्र के भीखनपुर की घटना। 

➡शाहजहांपुर- शोहदों से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, शोहदे छात्रा की फोटो खींचकर करते हैं परेशान, शोहदों ने फोटो एडिट कर किया वायरल, थाने में शिकायत के बाद भी नहीं मिला न्याय, छात्रा ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार, सदर बाजार थाना क्षेत्र का मामला।   

➡हरदोई- प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक का कक्ष बना आवास, कक्षा में सामान डबल बेड डालकर करता है आराम, शिक्षामित्र के सहारे चल रहा प्राथमिक विद्यालय, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,लोगों में रोष, माधवगंज के माहिमपुर का प्राथमिक विद्यालय।

➡बरेली- ट्रैफिक पुलिस के टीआई का नया कारनामा, बोलेरो का TI ने बिना हेलमेट काटा चालान, टीआई ने 1500 रुपये का काटा चालान, नोटिस पहुंचने के बाद मालिक को हुई जानकारी, पीड़ित ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप से की शिकायत, बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡बलरामपुर- पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर सपा में शामिल, सैंकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने सपा में कराई ज्वाइनिंग, दो बार सांसद, 3 बार विधायक रहे हैं जहीर, दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे ज़हीर। 

➡जालौन- भू स्वामी,परिजनों ने दुकानदार से की मारपीट, मारपीट में घायल हुआ दुकानदार, अस्पताल में भर्ती, दुकान का सामान परिजनों ने सड़क पर फेका, मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी दबंगई,  उरई कोतवाली के पाठकपुरा की घटना।

➡रायबरेली- मुकदमा दर्ज होने पर युवक को सदमा, सदमे के चलते युवक की हुई मौत, दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, पड़ोसी गांव की युवती ने दर्ज कराया था मुकदमा, नसीराबाद क्षेत्र के बेवल गांव की घटना। 

➡हरदोई- युवक का शव मिलने से सनसनी, बीजेपी नेता के बाग में मिला शव, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, मल्लावां के भगवंत नगर की घटना।

➡प्रयागराज- प्लेटफार्म के केबिल में लगी आग, आग लगने से मची अफरातफरी, शॉट्स शर्किट से लगी केबिल में आग, कोई हादसा नहीं,आग पर पाया काबू, प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नं-5 की घटना। 

➡सीतापुर-  बहू ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप, ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप, बहू की शिकायत पर केस दर्ज किया, थाना थानगांव इलाके का मामला। 

➡जालौन- जालौन में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी सपा में शामिल, लखनऊ में अखिलेश यादव ने कराया शामिल।

Post Top Ad