उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने मोतीमहल लॉन में आयोजित 18वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 1, 2021

उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने मोतीमहल लॉन में आयोजित 18वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया


लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज यहां मोतीमहल वाटिका लॉन, राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ में 10 अक्टूबर तक चलने वाले 18वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि एक अच्छी पुस्तक अच्छे मित्र व गुरु की भूमिका अदा करती हैं तथा  किसी व्यक्ति को सफल बनाने में एक अच्छी पुस्तक का बड़ा योगदान होता है।

उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुस्तक मेले में लगे स्टालों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर चिराजिव नाथ सिन्हा एवं रश्मि श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक जिंदगी की रेल-रे का विमोचन भी किया।

    दि फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स एण्ड बुक सेलर्स एसोसिएशन इन इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से के० टी० फाउंडेशन व फोर्सवन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर आयोजित 18वा राष्ट्रीय पुस्तक मेला 10 दिन तक चलेगा। राष्ट्रीय पुस्तक मेले में हर किताब पर कम से कम 10 फीसदी छूट, मुफ्त प्रवेश के साथ मेले में विमोचन, परिचर्चा, लेखक से मिलिए आदि विविध साहित्यिक, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Post Top Ad