उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा 08 अक्टूबर को कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 7, 2021

उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा 08 अक्टूबर को कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे


लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा कल 08 अक्टूबर, 2021 को मुख्य अतिथि के रूप में कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच कार्यक्रमों- 10 हजार शिक्षकों को शिक्षण हेतु प्रशिक्षण, 2500 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन, माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना, मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट्स उपलब्ध कराया जाना, जनपद लखनऊ में 1000 आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को प्रति छात्र/छात्रा 01 होम स्टडी टेबल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने का शुभारम्भ करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा  कल लोक भवन, लखनऊ में सामाजिक दायित्वों से शैक्षिक उन्नयन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कॉरपोरट सेक्टर द्वारा सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा का विकास तथा गुणवत्ता संवर्द्धन, विभागीय प्राथमिकताओं, नकल विहीन बोर्ड परीक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन, विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने तथा शैक्षिक नवाचार के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में  आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, शासन एवं विभाग के उच्च अधिकारी, प्रतिष्ठित कॉरपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधि तथा ख्याति प्राप्त शिक्षाविदों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Post Top Ad