अयोध्या की रामलीला का विश्व में बजेगा डंका, कई देशों में दिखाई जाएगी रामलीला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 4, 2021

अयोध्या की रामलीला का विश्व में बजेगा डंका, कई देशों में दिखाई जाएगी रामलीला


 लखनऊl  (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ताज होटल में आज अयोध्या की रामलीला की पर्मोसन प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर स्पेशल गेस्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन डा.सुनील कुमार सिंह का अयोध्या की रामलीला की कमेटी अध्यक्ष ने अयोध्या की रामलीला का स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया। डा.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि  अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है। इसे श्री राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है। अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने कहा- मैं  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, क्योंकि इनके सहयोग से पिछले वर्ष की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी थी। दूरदर्शन की टीम का भी इसमें सबसे बड़ा सहयोग रहा है। विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का इस वर्ष भी दूरदर्शन लाइव प्रसारण करेगा। श्रीलक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे शाम 7 से रात 10 बजे तक और 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लीला चलेगी। अयोध्या की रामलीला की सारी ड्रेस मुंबई के जाने-माने डिजाइनर विष्णु पाटिल जी डिजाइन कर रहे है। पिछले वर्ष भी विशनु पाटिल  ने अयोध्या की रामलीला की ड्रेस तैयार की थी।

इस मौके पर कानून मंत्री बृजेश पाठक  ने अयोध्या की रामलीला स्मारिका का विमोचन करते हुए रामलीला आयोजन व आयोजक सुभाष मलिक की सराहना की। उन्होंने  कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला को 16 करोड़ से भी ज्यादा श्रीराम के भक्तों ने देखा। इस बार हमें उम्मीद है कि अयोध्या की रामलीला सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। अयोध्या की रामलीला सेटालाइट चैनल द्वारा दुनिया भर के कई देशों अमेरिका, स्विट्जरलैंड, नेपाल, चीन, जापान, बांग्लादेश, फ्रांस, इंग्लैंड आदि में दिखाई जाएगी। हमारी यही कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा भगवान् श्रीराम के भक्त इसका दूरदर्शन से लाइव प्रसारण अपने घरो में बैठकर देख पाए। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने कहा कि अयोध्या की रामलीला का इस बार भव्य तरीके से सेट तैयार हो रहा है और इसके इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। 

पत्रकार वार्ता में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राहुल ने रंगकर्म के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे थियेटर के शो लखनऊ या इसी प्रदेश से शुरू होते हैं। मैं शिव और श्रीराम दोनों के चरित्र निभा चुका हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे अयोध्या के मंच पर यह भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है। रावण स्तोत्र व कुछ श्लोक सुनाते हुए जाने-माने सुपरस्टार शहबाज खान ने बताया कि मैंने पिछले वर्ष रावण की भूमिका निभाई थी। इस वर्ष भी मैं अयोध्या की रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहा हूं और इस बात के लिए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी का धन्यवाद करता हूं और मेरी ड्रेस इस बार आप को अलग रूप में देखने को मिलेगी। ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल जी इसको तैयार कर रहे हैं और मेरा मुकुट श्रीलंका से मंगाया जा रहा है। अन्य कपड़े व आभूषण भी श्रीलंका से  मंगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रावण के चरित्र को लेकर मेरी अलग ही अवधारणा है। मेरा रावण ‘होहोहो....’ करके हंसने वाला नहीं है। इस मौके पर राकेश बेदी ने कहा कि मैंने पिछले वर्ष विभिन्न भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भी मैं दविभिन्न भूमिकाओं में नजर आऊंगा, जैसे दशरथ, केवट और राजा जनक की भूमिका में। इस मौके पर कैप्टन राज माथुर ने कहा कि मैं इस बार आपको भरत की भूमिका में नजर आऊंगा और मैं कानून मंत्री बृजेश पाठक  का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि वह अपना कीमती समय निकालकर आए। अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे। जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान  की भूमिका में नजर आएंगे। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। असरानी  नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे। रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। श्रीदेवी के साथ माँ फिल्म करने वाले जाने माने फिल्म स्टार राहुल बुचर भगवन श्री राम के किरदार में नज़र आएंगे। प्रीत विहार दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना  शबरी व कौशल्या की भूमिका में नज़र आएंगी। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी। राकेश बेदी बाली के किरदार में भी नजर आएंगे। अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे। इस मौके पर आशीष अग्रवाल, अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा, अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल, संदीप गोयल, अजय बजाड़, अजीत कटारिया, दिनेश डागर व अक्षय गोयल इत्यादि भी मौजूद थे।

Post Top Ad