उत्तर प्रदेश की अब तक के खास समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

उत्तर प्रदेश की अब तक के खास समाचार


 लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️➡दिल्ली- भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को लेकर ट्वीट, लाखों किसान मुजफ्फरनगर में जमा हुए, किसानों से सम्मानजनक तरीके से जुड़ना होगा, किसानों के दर्द उनके दृष्टिकोण को समझें, किसानों के साथ मिलकर काम करना होगा, वरुण के ट्वीट पर जयंत चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा का बयान, शिक्षक दिवस की शिक्षकों को बधाई- दिनेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा परिषद में परिवर्तन हुआ- शर्मा, 15 दिन में बोर्ड की परीक्षाएं कराई गई - शर्मा, नई शिक्षा नीति को लागू किया गया-दिनेश शर्मा, डेढ़ लाख के करीब शिक्षकों की भर्ती की गई-शर्मा।

➡लखनऊ- वजीरगंज में ट्रॉली चोर को दी तालिबानी सजा, युवक को लोगों ने रस्सी में बांधकर जमकर पीटा, युवक के कपड़े उतार कर मोहल्ले में घुमाया,पिटाई की, पब्लिक ने रस्सी से बांधकर और नंगा घुमाकर पीटा।    

➡मुजफ्फरनगर- किसान नेता राकेश टिकैत का संबोधन, किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे राकेश टिकैत, लाखों किसानों को संबोधित कर रहे राकेश टिकैत, 650 से ज्यादा किसान शहीद हुए– राकेश टिकैत, महापंचायत में आने वालों का धन्यवाद- राकेश टिकैत, किसान शहीद हुआ सरकार ने मौन नहीं रखा- राकेश टिकैत, अब ये देश बचाने का मिशन है– राकेश टिकैत, अब ये लोग देश बेच रहे हैं– राकेश टिकैत, पहले हवाई अड्डे अब बिजली बेच रहे हैं- राकेश टिकैत, देश में सेल फॉर इंडिया का बोर्ड लगा- राकेश टिकैत, बाबा साहेब का संविधान खतरे में है– राकेश टिकैत, सड़क बेच दिया,पानी बेच रहे हैं– राकेश टिकैत, सरकार की पॉलिसी है “देश बिकाऊ” - राकेश टिकैत, खेती और किसानी बिकने के कगार पर है-राकेश टिकैत,  नदियां निजी कंपनियों को बेची जा रही हैं- राकेश टिकैत, FCI के गोदाम बेचने पर लगी है सरकार- राकेश टिकैत, मुद्दा उठाना राजनीति है तो उठाते रहेंगे-राकेश टिकैत, मिशन सिर्फ यूपी नहीं देश को बचाना है- राकेश टिकैत, सरकार हमसे बातचीत के लिए तैयार नहीं-राकेश टिकैत, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खत्म की- राकेश टिकैत, किसान पर सरकार बात करने को तैयार नहीं– राकेश, बड़े-बड़े लोग पैसा लेकर भाग रहे हैं– राकेश टिकैत, ये बाहरी लोग हैं इन्हें बाहर जाना होगा– राकेश टिकैत, आंदोलन फतह तक यहां जमीन पर कदम नहीं रखेंगे, हिंदू-मुस्लिम साथ लड़ाई लड़ेगा- राकेश टिकैत, वो तोड़ेंगे हम जोड़ने का काम करेंगे– राकेश टिकैत।

➡भदोही- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का संबोधन, किसानों को परेशान किया जा रहा है, मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत, वहां से किसानों की आवाज उठ रही है, आय बढ़ाने का वादा किया था, किसानों की आय नहीं बढ़ी, किसी की जेब में पैसा नहीं बचा, भारत की संपत्ति बेची जा रही, महंगाई से लगातार जनता परेशान है, युवा रोजगार मांग रहा है, लोग कहते हैं सपा की 400 सीटें आ सकती हैं, सरकार लोगों के अधिकार छीन रही, किसानों की जमीन छीनने का काम कर रही सरकार, गरीबों को उज्ज्वला नहीं बुज्ज्वला योजना दी, बीजेपी कहती है कि राष्ट्र सबसे बड़ा है, लेकिन राष्ट्र की संपत्ति कौन बेच रहा, जैसे-जैसे चुनाव आएगा कोरोना फिर आएगा, मां गंगा में न जाने कितनी लाशें बहती मिलीं, शिलान्यास का शिलान्यास किया जा रहा है, CM उद्घाटन का उद्घाटन करते हैं, 2022 में सपा बहुमत से जीत रही है।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में सांसद,विधायकों के घरों की सुरक्षा बढ़ी, मुजफ्फरनगर की महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, महापंचायत में किसानों की भारी भीड़ पहुंचने पर चौकसी, केंद्रीय मंत्री डॉसंजीव बालियान के घर पर सुरक्षा बढ़ाई, भाजपा विधायक उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा बढ़ी, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर सुरक्षा बढ़ी, किसान महापंचायत में किसानों का बड़ा जत्था सड़कों पर, मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में हो रही महापंचायत।

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान- हम यूपी के गांवों की बात करेंगे-संजय, यूपी एक कृषि प्रधान राज्य है-संजय, लेकिन दुर्भाग्य यहां किसान बदहाल है, हमने पंचायत का चुनाव लड़ा था-संजय, हमें 40 लाख वोट गांवों में मिले थे-संजय, हमारे 83 जिला पंचायत सदस्य जीते थे-संजय, पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी-संजय, 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा होगी, भाजपा का राष्ट्रवाद है बीमार यूपी- संजय सिंह, यूपी भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है-संजय सिंह, जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला, कोरोना महामारी में घोटाला- संजय सिंह। 

➡सीतापुर- मिक्सी को लेकर गुंडों और दुकानदार में विवाद, विवाद के बाद जमकर मारपीट और फायरिंग, दिनदहाड़े फायरिंग,मारपीट,पथराव अफरा-तफरी, दोनो तरफ से हुई करीब 20-25 राउंड फायरिंग, दुकानदार ने लाखों की लूट का लगाया आरोप, खालसा इलेक्ट्रॉनिक और किसान बाजार में लूट, फायरिंग की घटना में राहगीर बाल-बाल बचा, दुकान मालिक गम्भीर घायल,अस्पताल मे भर्ती, हरगांव थाना क्षेत्र के महोली तिराहे का मामला।

➡उन्नाव- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे उन्नाव, अजीत सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, विकास के नाम पर हम चुनाव लड़ेंगे- स्वतंत्रदेव, कानून व्यवस्था, राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ेंगे, सपा के शासन में राज्य को लूटा गया- स्वतंत्र देव।

➡श्रावस्ती- बाइक और एसएसबी वाहन की भिड़ंत, बिजली पोल से टकराया एसएसबी वाहन, पोल टूटने से बाइक पर गिरी एचटी लाइन, हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हुई, एक युवक की मौके पर झुलसकर मौत, दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हुई, सिरसिया के चिल्हरिया पेट्रोल पंप के पास की घटना।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान- तिलोई के लोगों के सपने सच हो रहे-स्मृति,'जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं में सुधार हुआ, किसानों के लिए केंद्र,यूपी सरकार काम कर रही', आज राष्ट्रभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है', सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं को नमन करती हूं-स्मृति, अमेठी में नंद घर 200 से ज्यादा बने-स्मृति, जल्द ही 350 नंद घर बन जाएंगे- स्मृति।  

➡एटा- पूर्व सीएम कल्याण सिंह जी की अस्थियां पहुंची एटा, अस्थि कलश यात्रा में लोगों ने जगह-जगह श्रद्धांजलि दी, कल्याण सिंह के पुत्र सांसद राजवीर सिंह साथ मौजूद।

➡लखीमपुर- कोचिंग जा रही छात्रा से की छेड़छाड़, भीड़ देख धमकी देकर शोहदा फरार, पुलिस के आरोपी पर केस दर्ज किया, नीमगांव इलाके का मामला।

➡भदोही- भदोही में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, मंच पर अखिलेश को सम्मानित किया गया, सुदर्शन चक्र, शंख, गदा, चांदी के मुकुट दिए गए, कई लोगों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की

➡भदोही- तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने प्रार्थना की, 2022 में अखिलेश सरकार बनाने की प्रार्थना की, बाबा विश्वनाथ से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने प्रार्थना की।

Post Top Ad