हिन्दू महासभा ने महन्त नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 21, 2021

हिन्दू महासभा ने महन्त नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

लखनऊ। (मानवी मीडिया)अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अखाड़ा भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द गिरि की हुयी संदिग्ध मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुये योगी सरकार से तत्काल प्रभाव से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन अभी तक महन्त की मौत को आत्महत्या बताकर मामले को रफादफा करने की कोशिश में है, जिसे हिन्दू समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा। अत: प्रदेश सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये महन्त नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच कराया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।  त्रिवेदी ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में प्रदेश में साधु संतों पर हमलों की घटनायें बढऩे के साथ हत्यायें हो रही है, जो काफी चिन्तनीय है। जिसको देखते हुये प्रदेश की योगी सरकार को चाहिए कि प्रदेश के प्रमुख साधु संतों की सुरक्षा बढ़ाया जाना जरूरी है। मालूम हो कि पिछले दो दशकों से साधु संतों के बीच अहम स्थान रखने वाले महन्त नरेन्द्र गिरि और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच पिछले दिनों विवाद भी रहा है।

Post Top Ad