लखनऊ::मलेरिया अधिकारी टीम द्वारा शीला देवी, कन्हैया माधोपुर, निशातगंज-काल्विन कालेज, जानकीपुरम, कुण्डरी रकाबगंज वार्ड के क्षेत्रों का भ्रमण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 22, 2021

लखनऊ::मलेरिया अधिकारी टीम द्वारा शीला देवी, कन्हैया माधोपुर, निशातगंज-काल्विन कालेज, जानकीपुरम, कुण्डरी रकाबगंज वार्ड के क्षेत्रों का भ्रमण किया

लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा शीला देवी, कन्हैया माधोपुर, निशातगंज-काल्विन कालेज, जानकीपुरम, कुण्डरी रकाबगंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न हो, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखे, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा दे एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में जाने, पूरे बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने हतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। 

आज कुल 1587 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 21 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Post Top Ad