अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 7, 2021

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार


न्यूयॉर्क (मानवी मीडियाअमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार पहुंच गये हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में स्थानीय समयानुसार सोमवार अपराह्न 3:21 बजे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,03,101 हो गयी तथा संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 6,48,935 पर पहुंच गयी।

कैलिफोर्निया 44,21,247 मामलों के साथ सबसे अधिक संक्रमितों वाला राज्य बना हुआ है। उसके बाद टेक्सास 37,06,980 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। फ्लोरिडा में 33,52,451 मामले, न्यूयॉर्क में 23,04,955 मामले और इलिनोइस में 15 लाख से अधिक मामले हैं।

यूनिवर्सिटी के अनुसार 10 लाख से अधिक संक्रमितों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, ओहियो, नाॅर्थ कैरोलिना, न्यू जर्सी, टेनेसी, मिशिगन और एरिजोना शामिल हैं। अमेरिका दुनिया भर में कोविड-19 के सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वैश्विक मामलों का 18 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक मौतों में से लगभग 14 प्रतिशत अमेरिका में हुई हैं।

अमेरिका में नौ नवंबर, 2020 को एक करोड़ से अधिक मामले हो गये थे। उसके बाद एक जनवरी, 2021 को दो करोड़ और 24 मार्च को तीन करोड़ का आंकड़ा पार हो गया। 

Post Top Ad