अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 27, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 


लखनऊ➡(मानवी मीडिया)➡दिल्ली- पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का मामला, तिहाड़ में बंद सुनील टिल्लू गुर्गों के संपर्क में था- सूत्र, इंटरनेट कालिंग से हमलावरों के संपर्क में था- सूत्र, जेल से टिल्लू हमलावरों की लोकेशन ले रहा था- सूत्र, शूटआउट के बाद भी बदमाशों के संपर्क में था- सूत्र।

➡दिल्ली- भारत बंद पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान- केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही-पवन, 10 महीने से वार्ता के लिए फोन नहीं आया-पवन, शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन के साथ हम खड़े हैं, किसानों के साथ जो हुआ उससे देश का नुकसान है।     

➡दिल्ली- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइझिनो फलेरो का इस्तीफा, विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं लुइझिनो फलेरो, टीएमसी में शामिल हो सकते हैं लुइझिनो फलेरो।

➡दिल्ली- सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत, हार्ट अटैक से एक किसान की मौत, पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत का दावा किया, सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान की मौत।

➡दिल्ली- भाजपा के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सह प्रभारियों के दौरे, सरोज पांडेय का आज से 3 दिवसीय वाराणसी दौरा, वाराणसी में 3 दिन तक बैठकों का चलेगा दौर, कैप्टन अभिमन्यु कल जाएंगे मेरठ,नेताओं से मीटिंग करेंगे।

➡लखनऊ- जिला सहकारी बैंक से शिवपाल यादव का इस्तीफा, शिवपाल यादव ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन थे शिवपाल यादव, शिवपाल के बेटे आदित्य निर्विरोध डायरेक्टर बने, कल चुनाव है आदित्य निर्विरोध चुने जा सकते हैं, आदित्य यादव चेयरमैन निर्विरोध हो सकते हैं

 ➡लखनऊ- मिशन यूपी 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, 5 दिवसीय यूपी दौरे पर आ रहीं प्रियंका गांधी, एक महीने में प्रियंका गांधी का दूसरा यूपी दौरा, राजनीतिक और सलाहकार समिति से मीटिंग, नेताओं,कार्यकर्ताओं से प्रियंका करेंगी मुलाकात, प्रतिज्ञा यात्रा,जनसभाओं पर बात करेंगी प्रियंका, अमेठी और रायबरेली जा सकती हैं प्रियंका गांधी।    

➡लखनऊ- प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, संगम लाल गुप्ता की पिटाई मामले में पीसी, पुलिस के रोकने पर भी संगम मंच पर आए-प्रमोद, वो मार खाने का वीडियो दिखाएं- प्रमोद तिवारी, जब घटना हुई तो मैं,मेरे समर्थक नहीं थे- प्रमोद।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में किसानों का भारत बंद, सीतापुर एनएच के सर्विस रोड पर प्रदर्शन, किसानों और मड़ियांव पुलिस में झड़प हुई, प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटा रही पुलिस, दारोगा ने किसानों के हाथ से काले झंडे लेकर फेंके, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।

➡लखनऊ- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, एमएलसी बनाने के लिए BJP का आभार- संजय निषाद, मंत्री पद का मुझे कोई लालच नहीं था- संजय निषाद, हम NDA के घटक हैं,सीटों पर बैठकर बात करेंगे-संजय।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंचीं, एयरपोर्ट से रवाना हुईं महासचिव प्रियंका गांधी, शीला कौल के आवास के लिए प्रियंका रवाना, प्रियंका गांधी के काफिले के साथ प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद जफर अली,तमाम अन्य नेता मौजूद।

➡लखनऊ- गन्ना मंत्री सुरेश राणा का बयान- प्रियंका गांधी को यूपी की चिंता रहती है- राणा, महाराष्ट में गन्ना मूल्य 400 क्यों नहीं करते-राणा,  चुनाव और गन्ना मूल्य का कोई रिश्ता नहीं- राणा, हमने पुरानी सरकारों के समय का भुगतान किया।   

  ➡लखनऊ- मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन, राजधानी में 1.70 लाख से अधिक डोज का लक्ष्य, 991 बूथों पर हो रहा निशुल्क टीकाकरण, डीएम ने किया वैक्सीनेशन बूथों का निरीक्षण     

➡लखनऊ- महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य का बयान- सपा,महान दल किसानों के समर्थन में- केशव देव, किसानों का अपमान कर रही सरकार- केशव देव, हमारे जनाधार से सरकार डर गई है – केशव देव।

➡प्रयागराज- अतीक अहमद और उनके गुर्गों पर शिकंजा, प्रयागराज में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण मामला, ध्वस्तीकरण चार्ज न देने पर जारी होगी आरसी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बनाई है लिस्ट, 59 इमारतों के ध्वस्तीकरण की हुई थी कार्रवाई, RC जारी होने के बाद 10% तक अधिक वसूला जाएगा, ध्वस्तीकरण चार्ज प्राधिकरण कोष में जमा होगा।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, आनंद गिरि,आद्या तिवारी की रिमांड पर बहस पूरी, संदीप तिवारी की सीबीआई रिमांड पर बहस पूरी, CJM हरेंद्र नाथ की कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित, 2 बजे के बाद आएगा फैसला,CBI ने रिमांड अर्जी दाखिल की थी।

➡अलीगढ़ - लापता 4 साल की बच्ची का शव खेत में मिला, घर से करीब 400 मीटर दूर पानी में मिला शव, शव मिलने पर ग्रामीणों, परिजनों में आक्रोश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे परिजन, थाना गोंडा इलाके के नगला बिरखू का मामला।

➡वाराणसी- विश्व पर्यटन दिवस पर काशी को सौगात, यूपी सरकार की पहली क्रूज सेवा हुई प्रारंभ, मंत्री नीलकंठ तिवारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, पर्यटन दिवस पर छात्राओं को करवाया मुफ्त सैर, रविदास घाट से राजघाट तक पर्यटक उठाएंगे लुफ़्त, प्राइवेट क्रूज से सस्ता होगा सरकारी क्रूज का टिकट।

➡उन्नाव- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- हमने साढ़े चार साल में काम किया है- केशव, बिना भेदभाव के विकास किया है- केशव मौर्य, 2022 तक हर किसी के पास आवास होगा-केशव, BJP विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी- केशव, यूपी गुंडागर्दी से बाहर निकल चुका- केशव मौर्य, किसान आंदोलन है की चुनाव आंदोलन है-केशव, बहुत लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे- केशव, सपा 400 सीटों का दावा कर रही है- केशव प्रसाद मौर्य, विपक्ष का चरित्र झूठ बोलने,अफवाह फैलाने का- केशव।  

➡कानपुर- मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला, आरोपी की पत्नी ने पति को बताया निर्दोष, स्कूल की प्रिंसिपल से था लेनदेन का विवाद, आरोपी पक्ष की महिलाओं ने प्रिंसिपल पर लगाया आरोप,  स्कूल की आया ने आरोपी को थाने में बताया था निर्दोष, कोहना के कम्पनी बाग चौराहे की बताई गई थी घटना। 

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामला, तीनों आरोपियों की 7 दिन की CBI रिमांड, CBI को सीजेएम कोर्ट से 7 दिन की रिमांड, आनंद गिरी, आद्या तिवारी से पूछताछ करेगी CBI, संदीप तिवारी से रिमांड में पूछताछ करेगी CBI   

➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण के बाहर पहुंचे किसान, प्राधिकरण दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे, पुलिस ने दफ्तर को चारों तरफ से घेरा, हज़ारों किसानों का दफ्तर के बाहर धरना, बेरीकेडिंग तोड़ किसान पहुंचे प्राधिकरण दफ्तर, सेक्टर 6 प्राधिकरण दफ्तर पर चल रहा प्रदर्शन।

➡मिर्जापुर- सपा लोहिया वाहिनी का बूथ चौपाल कार्यक्रम,  लोहिया वाहिनी अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का बयान- सपा सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियां देंगे, प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी सपा सरकार, पहली कैबिनेट मीटिंग में वादे पूरी करेगी सपा, BJP ने नौजवानों, व्यापारियों का शोषण किया।      

 ➡वाराणासी- भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे किसान, बीएचयू के सिंह द्वार पर किया जमकर नारेबाजी, सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन, नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग, मौके पर पहुंची लंका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम।   

➡अलीगढ़- मदरसे में बच्चों को तालिबानी सजा, बच्चों को जंजीरों में जकड़ने का वीडियो वायरल, तालीम के नाम पर बच्चों को जंजीरों में बांधा, सासनी गेट के लड़िया का बताया गया वीडियो, मौलाना फहीमुद्दीन पर बच्चों को बांधने का आरोप।

➡हाथरस- अपने पिता की बेटे ने निर्मम हत्या की, पिता का गला घोंटकर बेटे ने की हत्या, खेत पर सोते समय दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाथरस गेट इलाके के ढकपुरा रोड की घटना।     

➡अलीगढ़- मलखान सिंह जिला अस्पताल का बुरा हाल, इलाज के लिए पहुंचे मरीज का इलाज नहीं, युवक के पैर में कीड़े, दर्द से तड़प रहा युवक, एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड मरीज को भगाया गया, अब लावारिस हालत में अस्पताल के बाहर पड़ा युवक। 

➡बहराइच - भारत बंद को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, दर्जनों किसान कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी, धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। 

नोएडा - प्राधिकरण में चल रहा किसान प्रदर्शन खत्म ,  पुलिस से वार्ता के बाद किसान प्रदर्शन खत्म ,  किसानों ने प्राधिकरण को 7 दिन का समय दिया , सेक्टर 5 हरौला बारात घर मे चलता रहेगा धरना।      

➡हरदोई - पुलिस ने किसानों को डाक बंगले में किया नजरबंद, मांगों को लेकर किसानों ने SDM को दिया ज्ञापन, कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।    

➡हरदोई - भारत बंद के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, किसानों के पैदल मार्च में पुलिस बल रहा मौजूद, तीनों कृषि कानून वापस लेने की कर रहे मांग, प्रशासन को ज्ञापन देकर समाप्त हुआ प्रदर्शन।    

➡फतेहपुर- दबंग ने पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कुल्हाड़ी,धारदार हथियार से किया हमला, इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत, असोथर के सातों जोगा गांव का मामला।      

➡उन्नाव- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे उन्नाव, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 7.90 करोड़ के 9 सड़क मार्गों का करेंगे लोकार्पण, निराला प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है कार्यक्रम। 

➡बुलंदशहर- किसानों ने शराब ठेके को कराया बंद, पुलिस मौजूदगी में शराब ठेके कराए बंद, सेल्समैन को भी जबरन किया बंद, खुर्जा में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कराया बंद।  

 ➡कौशांबी- तेज बारिश से गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव का मामला।     

➡बाराबंकी- गुंडों ने डंडे से पीटकर युवक की हत्या की, कल घर से निकले युवक का आज मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहपुर के डडियामऊ-नंदना रोड का मामला।      

➡सहारनपुर- रामपुर मनिहारान में भी किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली-यमनोत्री मार्ग को सहरीपुल पर लगाया जाम, मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लगीं कतारें, बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन में मौजूद।    

 ➡आगरा - चोर से चोरी की बाइक हुई बरामद, आगरा से 3 साल पूर्व चोरी की थी बाइक, बाइक चोरी का थाना न्यू आगरा में केस दर्ज, फतेहपुर सीकरी के मोड़ बाईपास से आरोपी गिरफ्तार।     

➡कौशाम्बी- तीनों काले कानूनों को लेकर किसानों का भारत बन्द, सपा और कांग्रेस ने भी किया भारत बंद का समर्थन, 10 माह से लगातार चल रहा है किसानों का धरना।

Post Top Ad