विश्व प्रसिद्ध अयोध्या की रामलीला को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकया नायडू ने शुभकामना दी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 22, 2021

विश्व प्रसिद्ध अयोध्या की रामलीला को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकया नायडू ने शुभकामना दी


लखनऊ (मानवी मीडिया)डॉक्टर सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीज़न ललितपुर द्वारा अवगत कराया गया की आज अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी ) ने भारत  के  उपराष्ट्रपति वेंकया नायडू का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की माननीय उपराष्ट्रपति वेंकया नायडू ने अयोध्या की रामलीला को शुभकामनाये दी जिसके लिए वे उनके सादर चरणों में प्रणाम करते हैं | उपराष्ट्रपति ने जो अयोध्या की रामलीला को शुभकामनाये और सन्देश भेजीं हैं इसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ है कि अयोध्या की रामलीला कमेटी नई दिल्ली द्वारा 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सरयू नदी तट अयोध्या में प्रभु "श्री राम की लीलाओं का मंचन एवं दशहरा मेला" का आयोजन किया जा रहा है | 

हमारे पारंपरिक और सांस्कृतिक चिंतन में श्री राम सौम्य शीलता, पवित्रता, साहस तथा करुणा जैसे उद्दात गुणों  कि आदर्श मूर्ति हैं जिनोहने अजन्मय  सत्य के प्रति निष्ठा माता-पिता के प्रति आदर भाव से समर्पण तथा  सभी प्राणियों के प्रति करुणा और स्नेह भाव का पालन करते है | मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने एक आदर्श राजा और उदार प्रेरक नायक के रूप में, अर्थों में संसार के समक्ष अनुकरणीय आदर्श स्थापित किया है |  न्याय प्रशासन तथा जन कल्याण के प्रति उनका अर्थ निष्ठा हम उनके द्वारा स्थापित आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करती रहेगी| 

श्री राम की लीलाओं का मंचन समानता अत्यधिक परंपरागत उत्साह के साथ देश भर में मनाया जाता है परंतु विश्वव्यापी महामारी के आलोक में इस वर्ष श्री राम लीला का मंचन सचेत रहकर को बिल्कुल व्यवहार के अनुपालन के साथ मनाए जाने की आवश्यकता है और मैं अयोध्या की रामलीला कमेटी नई दिल्ली के समस्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा आयोजन श्री रामलीला मंचन एवं दशहरा मेला के सफल निष्पादन हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं| 
और इस मौके पर अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि इस बार  माननीय उपराष्ट्रपति वेंकया नायडू के आशीर्वाद से इस वर्ष भी भव्य रामलीला होगी जिसको भगवन श्री राम के भक्त अपने घरो में बैठकर देख पाएँगे ।

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि यह रामलीला मेरी मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाती है और वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी और शोध संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिन के सहयोग से यहां रामलीला आयोजित होती है।।अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे ,जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे और जाने माने स्टार कैप्टन राज माथुर भरत की भूमिका में नजर आएंगे।शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे।  शीबा  खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के   किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। राकेश बेदी बाली  के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार  गिल  विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।इस मौके पर अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा ,अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल ,संदीप गोयल, अजय बजाड़  अजीत कटारिया, दिनेश डागर अक्षय गोयल मौजूद थे।

Post Top Ad