शाम तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

शाम तक के मुख्य समाचार

 


➡️ मानवी मीडिया➡️ दिल्ली- सहकारिता सम्मेलन में बोले गृहमंत्री अमित शाह, सहकारिता से गरीबों,पिछड़ों का विकास- अमित शाह, पहला सहकारिता मंत्री बनना गर्व की बात-अमित शाह, भारत के संस्कारों में सहकारिता है – अमित शाह, दिल्ली में पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन, सहकारिता अभियान रुकना नहीं चाहिए-अमित शाह।

➡दिल्ली- UN में इमरान के भाषण पर भारत का जवाब, UN में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने कहा, ‘दुनिया जानती है पाक आतंक को बढ़ावा देता है’, ‘आतंकियों को फंडिंग उपलब्ध कराता है पाकिस्तान’, जम्मू-कश्मीर,लद्दाख को लेकर भारत ने कहा , जम्मू-कश्मीर,लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे।

➡दिल्ली- प्रियंका गांधी की मेरठ में होने वाली रैली टली, अब 10 अक्टूबर को मेरठ में रैली करेंगी प्रियंका, 29 सितंबर को होने वाली रैली 10 अक्टूबर को होगी।

➡दिल्ली- रोहिणी कोर्ट में गैंगवार का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अदालत परिसर की सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल, विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार को निर्देश देने की मांग, बड़े अपराधियों की पेशी VC के जरिए कराने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दाखिल, सभी अदालतों में सुरक्षा कड़ी करने की मांग की।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का बयान, पीएम ने ओबीसी समाज के लिए काम किया- बीएल वर्मा, NEET में OBC को 27%आरक्षण – बीएल वर्मा, सामान्य वर्ग के EWS को 10% आरक्षण-बीएल वर्मा, 27 मंत्री OBC समाज से बने – बीएल वर्मा।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का बयान, कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया, 27 सितंबर को शांतिपूर्ण भारत बंद का समर्थन-गौरव, सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे पाई - गौरव।

➡अमेरिका- जो बाइडेन-मोदी की बैठक में पाकिस्तान पर चर्चा, अफगानिस्तान मुद्दे पर विस्तार से बात की गई थी, जो बाइडेन,पीएम मोदी की बैठक के दौरान हुई चर्चा, तालिबान के मुद्दे पर दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया, तालिबान को अपने वादे पूरे करने होंगे-बैठक में चर्चा।

➡अमेरिका- अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत आने का निमंत्रण दिया, जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान दिया न्योता, पीएम ने बाइडेन से भारत आने की अपील की है। बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी न्‍यूयॉर्क पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्‍यूयॉर्क पहुंचे, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे।

➡लखनऊ- रिमांड पर ATS कलीम सिद्दीकी से कर रही पूछताछ, लोगों से ATS ने कलीम,उमर की जानकारी भी मांगी, ATS कलीम की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाने में लगी, धर्मांतरण मामले में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी , धर्मांतरण के शिकार नितिन को ATS लखनऊ लेकर पहुंची, नितिन पंत को गवाह बना सकती है एटीएस, ATS की टीमें मेरठ और मुजफ्फरनगर में जांच में जुटीं।

➡लखनऊ- BSP प्रवक्ता एमएच खान के बेटे पर हमला, खुर्रम खान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया, खुर्रम और उनके दोस्तों पर चाकू से हमला, एमएच खान का बेटा खुर्रम हमले में घायल, एमएच खान बेटे को लेकर विभूतिखंड थाने पहुंचे, विभूतिखंड पुलिस ने अबतक केस दर्ज नहीं किया, गोमती नगर के विभूतिखंड इलाके की घटना।

➡रामपुर- प्रेम-प्रसंग के शक में महिला,प्रेमी की पिटाई, पेड़ से बांधकर महिला,प्रेमी को जमकर पीटा, प्रेम-प्रसंग में महिला के परिवार वालों ने पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामले में 4 लोग अरेस्ट,19 पर दर्ज हुआ केस, बिलासपुर थाने के अहमदाबाद गांव की घटना। 

➡अमरोहा- अमरोहा में डेंगू से पीड़ित युवक की मौत, 3 दिन पहले बुखार आया,कल डेंगू की पुष्टि हुई थी, मुरादाबाद के निजी अस्पताल में युवक की मौत, अमरोहा में तीन बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

➡आगरा- चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा, हाइवे पर रस्सी से बांध कर युवक को पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बैटरी चोरी के शक में युवक को जमकर पीटा, आरोपी को अपने साथ थाने ले गई पुलिस, एत्मादपुर थाने के बरहन तिराहे हाइवे का मामला।

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में दबंग बदमाशों के हौसले बुलंद, दबंग बदमाशों ने महिला से की मारपीट, खेत में बैल चले जाने पर महिला से मारपीट की, मारपीट के दौरान अवैध तमंचा से किया फायर, महिला के पैर में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, कमालगंज थाने के नवादा गंगा पार का मामला।

➡अमरोहा- अवैध रूप से बिक रही शराब पर ग्रामीणों में आक्रोश, गांव-गांव में शराब की पेटियां हो रही सप्लाई, शराब की बिक्री पर महिलाओं ने विरोध किया, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की, आदमपुर थाना क्षेत्र के सांथलपुर का मामला।

➡मऊ- सिटी मेगा मार्ट माल का ध्वस्तीकरण, मुख्यार अंसारी गिरोह के उमेश सिंह पर कार्रवाई, 10 करोड़ कीमत की बिल्डिंग गिराई गई, मन्ना सिंह हत्याकांड में सहअभियुक्त है उमेश, अवैध रूप से निर्मित बिल्डिंग पुलिस ने गिराई, मऊ कोतवाली के भीटी इलाके में कार्रवाई हुई।

➡प्रयागराज- बलवीर गिरि बन सकते हैं बाघंबरी मठ के महंत, बलवीर के दावे को निरंजनी अखाड़े ने नहीं किया खारिज, कानूनी वसीयत होने पर उनका होगा पट्टाभिषेक, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पूरी का बयान, 2-3 दिन में तय होगा मठ का अगला महंत- रविंद्र, बलवीर में महंत बनने की योग्यता - रविन्द्र पूरी।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, नरेंद्र गिरि के ड्राइवर दुर्गेश ओझा का बयान, घटना के दिन महंत जी बाहर नहीं गए- ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी कमरे में आराम कर रहे थे- ड्राइवर, कमरे के आसपास सुरक्षाकर्मी मौजूद ही नहीं थे, बाहर जाने पर अजय गनर को बुलाते थे-ड्राइवर।

➡लखीमपुर- पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, झुलसने से पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत, पति ने भी पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले किया, पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम, दो अन्य लोग भी आग में झुलसे,अस्पताल में भर्ती, लखीमपुरखीरी के ईशापुर की घटना।

➡रायबरेली- रायबरेली में गरीब कल्याण मेले का आयोजन, 12 बजे तक कार्यक्रम में नहीं पुहंचे अधिकारी,कर्मचारी, घंटो से किसान कर रहे अधिकारी,कर्मचारियों का इंतजार, डलमऊ विकास खण्ड में गरीब कल्याण मेले का आयोजन।

➡बुलंदशहर - 2002 में फर्जी एनकाउंटर का मामला, 5 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का वारंट जारी, तत्कालीन CO रणधीर की गिरफ्तारी का वारंट, उपनिरीक्षक संजीव कुमार,3 सिपाही गिरफ्तार, 4 पुलिस कर्मी कोर्ट में पेशी के बाद पहुंचे जेल, तत्कालीन सीओ रणधीर सिंह चल रहे फरार, सिकंदराबाद थाने पर फर्जी एनकाउंटर का केस दर्ज था।

➡रायबरेली- मंदिर में लगे मेले में बार बालाओं ने किया डांस, बार बालाओं के डांस को लेकर हुआ विवाद, सूचना पर पुहंची पुलिस ने बल का किया प्रयोग , खीरो थाने के श्री केवलदास बाबा मंदिर का मामला।

➡कौशांबी- बारिश के चलते गिरी दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत, कोखराज थाने के शहजातपुर की घटना।

➡वाराणसी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कार्यक्रम टला, 9 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के आने की संभावना, 2 अक्टूबर को था प्रियंका गांधी का कार्यक्रम, आलाकमान के निर्देश पर बढ़ाई गई तारीख। 

➡गोंडा - सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा रद्द, खराब मौसम के चलते रद्द हुआ दौरा, आज कटरा बाजार आ रहे थे सीएम योगी, गरीब कल्याण मेले का करना था शुभारंभ।

➡आगरा- डेंगू वायरल का प्रकोप जारी, एक महिला में हुई डेंगू की पुष्टि, महिला का सीएचसी में चल रहा इलाज, गांव में दो डेंगू मरीजों की हो चुकी है मौत, बाह के गुमान सिंह का पुरा गांव का मामला।

Post Top Ad