मुख्यमंत्री योगी ने सफाईकर्मियों को सराहा हुए किया सम्मानित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

मुख्यमंत्री योगी ने सफाईकर्मियों को सराहा हुए किया सम्मानित


गोरखपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तरीय एक सप्ताह के स्वच्छता महाभियान के शुभारंभ के अवसर पर सफाईकर्मियों को स्वच्छता के लिए नींव का पत्थर बताते हुए सराहना की और उत्कृष्ट कार्य करने वाली नौ महिला सफाईकर्मियों व पुरूष सफाईकर्मियों को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

योगी ने रविवार को यहां सफाईकर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये खुद की चिंता किए बगैर अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से आप सबके घर और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगे रहते हैं। स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार करने में इनका बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि चाहे इनका खुद का स्वास्थ्य कैसा भी हो लेकिन ये नगर के स्वास्थ्य को ठीक रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने सफाईकर्मियों को स्वच्छता के लिए नींव का पत्थर बताते हुए कहा कि पहले इनकी आवाज दब जाती थी। इनके सम्मान से स्वच्छता महाभियान की बहुत अच्छी शुरुआत हुई है। सफाई तो ये पहले भी करते रहे लेकिन आज अच्छी सरकार है ,तो इनके कार्य को सम्मान देकर प्रमाणित भी कर रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम हर पर्व के बाद भी सफाईकर्मियों को बुलाकर उन्हें मिठाई खिलाएए भोजन कराए और सम्मानित करे।

स्वच्छता महाभियान का शुभारंभ करते हुए योगी ने शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा देने वाला ही शिक्षक होता है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्णन की स्मृति में समाज को बेहतर दिशा देने के लिए स्वच्छता के इस महाभियान से जुड़ें।

Post Top Ad