अब तक की मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 22, 2021

अब तक की मुख्य समाचार

 लखनऊ➡️ मानवी मीडिया➡️

➡️ लखनऊ- उत्तर प्रदेश का नियुक्ति विभाग कभी भी कई आई ए एस अधिकारियों के नियुक्ति के आदेश जारी कर सकता है ! बस इंतजार है ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहमति का ! प्रतिनियुक्ति से लौटी संयुक्ता समंदार, प्रतिनियुक्त से लौटे अमृत अभिजात ,निलंबन से बाहाल देवेंद्र पांडे सहित कई आई ए एस अधिकारी नियुक्ति की प्रतीक्षा में,,,! कभी भी हो सकती है स्थानांतरण लिस्ट ।

➡️ बाराबंकी- आज फिर से हुई बारिश से दशहराबाग ,हजाराबाग, पंचशील कॉलोनी ,खलरिया सहित कई मोहल्लों के निवासियों की धड़कनें बढ़ा दी ! इन मोहल्लों में अभी तक किसी प्रकार की छिड़काव आदि आज तक नहीं किया गया । स्थानीय निवासियों का कहना है इंजन चला कर पानी निकासी का जो सपना देखा जा रहा है, इसमें महीनों लगेंगे !

कुछ अनुभवी लोगों का कहना है जैसे 2008 में जलभराव होने के बाद नाव की व्यवस्था किए जाने के अतिरिक्त दशहराबाग तक नाला खोदकर पानी निकाला गया था ।उसी प्रकार नाला खोदकर पानी की निकासी की जाए । 

अब देखना होगा जिला प्रशासन एवं नगर पालिका क्या निर्णय लेगा ?

➡दिल्ली- विदेशियों से मिले तोहफे रख सकेंगे अफसर, तोहफों को अपने पास रखने की इजाजत दी, केंद्र ने 50 साल पुराने नियम में किया बदलाव, केंद्र ने 50 साल पुराने नियम में संशोधन किया, IAS,IPS,IFoS ऑफिसर्स को तोहफे रखने की अनुमति, विदेशी व्यक्तियों से मिले उपहारों को रखने की अनुमति, 25,000 से ज्यादा कीमत के तोहफे की देनी होगी जानकारी।

➡दिल्ली- मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी का मामला, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध किया, AAP विधायक ने गिरफ्तारी का विरोध किया, विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है-MLA, चुनाव जीतने के लिए BJP कितना गिरेगी- विधायक।

➡दिल्ली- इसी साल से NDA परीक्षा में शामिल होंगी महिलाएं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मांग को ठुकराया, महिला के लिए पहली परीक्षा स्थगित की मांग थी, महिलाओं को आगामी परीक्षा में बैठने की अनुमति दें-SC।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से छत्तीसगढ़ सरकार को झटका, SC का याचिका पर विचार करने से इनकार, छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर विचार से इंकार, कथित टूलकिट विवाद पर ट्वीट का मामला।ॉ

➡लखनऊ- एडीजी LO प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अवैध धर्मांतरण मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, धर्मांतरण मामले में अबतक 11 गिरफ्तारी-ADG, साक्ष्य संकलन के लिए ATS 6 टीमें लगाई गई, मौलाना कलीम एक ट्रस्ट भी बना रखा है-ADG, ट्रस्ट की आड़ में धर्म परिवर्तन कराता था-ADG, ट्रस्ट में विदेशों से फंडिंग की जाती है- एडीजी, मौलाना 15 वर्षों से धर्म परिवर्तन करा रहा था-ADG, ट्रस्ट में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन देश से आया है, 3 करोड़ की कुल फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए है।

➡लखनऊ- लखनऊ में एक दिन में सबसे ज्यादा डेंगू केस, लखनऊ में एक दिन में डेंगू के सर्वाधिक केस, लखनऊ में एक दिन में 26 डेंगू के केस मिले, स्टेट लैब में 12,कार्ड टेस्ट में 14 में डेंगू मिला, बलरामपुर अस्पताल में 11 मरीजों का इलाज, वायरल बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही, लखनऊ के कई ग्रामीण इलाकों में हालत खराब, फैजुल्लागंज, सरोजनगरी, तेलीबाग और चिनहट, दाउदनगर,पारा जैसे ग्रामीण इलाकों में हालात खराब।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आगमन आज, आज 2.45 बजे लखनऊ पहुंचेंगे धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी हैं धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचेंगे लखनऊ, शाम 4.10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे अनुराग ठाकुर, चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान की टीम बैठक करेगी।

➡लखनऊ- IAS आलोक तिवारी कानपुर DM पद से कार्यमुक्त, यूपी सरकार ने आलोक तिवारी को कार्यमुक्त किया, रक्षा मंत्री के निजी सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे, राजनाथ सिंह के निजी सचिव होंगे आलोक तिवारी, कानपुर CDO डॉ महेंद्र कुमार को अतिरिक्त चार्ज, CDO को जिलाधिकारी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, नरेंद्र गिरी की मौत की जांच कराई जा रही, मठ की संपत्ति का विवाद हो सकता है-मौर्या, अक्सर मठों,आश्रमों में संपत्ति विवाद देखे गए हैं, संपत्ति विवाद का एंगल भी जांच में देखा जाएगा।

➡मेरठ- अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने कलीम सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं कलीम सिद्दीकी, जमीयत-ए- वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं मौलाना कलीम, उमर गौतम का करीबी है मौलाना कलीम सिद्दीकी, मुजफ्फरनगर जिला का निवासी है मौलाना कलीम, विश्व के बड़े धर्मगुरूओं में मौलाना का नाम शुमार।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम पूरा, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई, करीब 2 घंटे तक चला पोस्टमार्टम, 5 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम, कैमरे की निगरानी में हुआ पोस्टमार्टम, कुछ देर में पार्थिव शरीर बाहर निकाला जाएगा।

➡कानपुर- पति से परेशान पत्नी पुलिस के लगा रही चक्कर, 2 माह की बच्ची के साथ महिला लगा रही चक्कर, पति ने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध का दबाव बनाया, कर्ज के रुपए देने में असमर्थ पति की घिनौनी करतूत, पत्नी के इनकार पर तलाक देकर घर से बाहर निकाला, नौबस्ता के मछरिया बाबा नगर इलाके का मामला।

➡गोरखपुर- गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस फेल, घटना के 8 दिन बाद भी आरोपी पकड़ से दूर, घर से अगवाकर बाग में ले जाकर किया था गैंगरेप, बदमाश लालजी समेत 2 लोगों ने दिया था अंजाम, कई थानों में तीन दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज, बेलघाट क्षेत्र के गांव की थी घटना।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की अंतिम यात्रा, मठ से संगम तट तक अंतिम यात्रा, संगम ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर, पार्थिव शरीर को त्रिवेणी से स्नान कराया जाएगा, पार्थिव शरीर लेटे हनुमान मंदिर पर भी रखा जाएगा, मंदिर के सेवक,अन्य लोग करेंगे अंतिम दर्शन।

➡मेरठ- मौलाना कलीम सिद्दीकी मेरठ में गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने मौलाना की गिरफ्तारी की, धर्मांतरण रैकेट मामले में मौलाना गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर का निवासी है मौलाना कलीम, ग्लोबल पीस सेंटर का अध्यक्ष है कलीम सिद्दीकी।

➡बाराबंकी- जलभराव की शिकायत पर सुनवाई नहीं, 4 दिन पहले लोगों ने की थी शिकायत, बच्चे,महिला,बुजुर्ग पानी से जाने को मजबूर, जलभराव से इलाके में बीमारी का खतरा बढ़ा, बारिश के बाद से ही इलाके में है जलभराव, हैदरगढ़ के जमीन हुसैनाबाद का का मामला।

➡वाराणसी- BHU में 28 सितंबर से होगी प्रवेश परीक्षा, परीक्षा के लिए बनाए गए 185 सेंटर, यूजी के 23,पीजी के 94 कोर्स की होगी परीक्षा, एनटी करवा रहा BHU की प्रवेश परीक्षा।

➡आगरा- युवती से छेड़छाड़ को लेकर गांव में तनाव, परिजनों की तहरीर पर आरोपी पर केस दर्ज, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस,PAC तैनात, खंदौली थाना क्षेत्र के सैमरा गांव का मामला।

➡अलीगढ़- बुखार,डेंगू से 2 की मौत, महगौरा के युवक की बुखार से मौत, डेंगू से एएमयू कर्मी की हुई मौत, दिल्ली में इलाज के दौरान कर्मी की मौत, डेंगू की पुष्टि होने पर दिल्ली ले गए थे परिजन।

➡अयोध्या- कीमती अष्टधातु की 9 मूर्तियां हुईं चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, हैदरगंज थाने के राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की घटना।

➡मथुरा- प्रयागराज मामले में महंत नागेंद्र महाराज का बयान, मंहत नरेंद्र गिरि की मौत से सनातन धर्म को हानि, महंत नरेंद्र गिरि बहुत ही अच्छे महापुरुष थे- महंत, मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई हो- मंहत।

Post Top Ad