जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कौशल किशोर राज्यमंत्री, अध्यक्षता में संपन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कौशल किशोर राज्यमंत्री, अध्यक्षता में संपन्न

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक  कौशल किशोर राज्यमंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य, भारत सरकार/ सांसद (लोकसभा) क्षेत्र- मोहनलालगंज, लखनऊ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, लखनऊ में सम्पन्न हुई।

बैठक प्रारम्भ से पूर्व विधायक लखनऊ पश्चिम स्व0 सुरेश कुमार श्रीवास्तव को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात् मा0 अध्यक्ष का स्वागत जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्प भेंट कर किया गया तथा अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों का स्वागत परियोजना निदेशक द्वारा पुष्प भेंट कर किया गया।

बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण ज्योति योजना/समेकित विद्युत विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, मनरेगा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचांई एवं फसल बीमा योजना की विशेषरूप से समीक्षा की गयी।

 बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी योजनाओं में पूर्ण किये गये कार्यो का लोकार्पण मा0 क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाये। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ को निर्देश दिये गये कि आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने हेतु टीकाकरण केन्द्र/क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर अन्य स्थान पर कैम्प लगाकर दो सप्ताह मे सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। सड़क निर्माण से सम्बन्धित सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 15.11.2021 तक सभी सड़के गड्ढ़ामुक्त करा दी जाये, अन्यथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 


बैठक के अन्त में मा0 अध्यक्ष  द्वारा आज पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती होने के उपलक्ष्य में उन्हे याद करते हुए बैठक में लिये गये निर्णयों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर समुचित कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने की हम सब लोगों की जिम्मेदारी है, ताकि समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। अन्त में सभी उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।

उक्त बैठक में डा0 अशोक बाजपेयी,  सांसद (राज्यसभा) के साथ-साथ प्रतिनिधि सांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्य एवं मनोनीत सदस्य तथा अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त,  अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी,  राजेश कुमार त्रिपाठी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), लखनऊ व जनपद के अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Top Ad