पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी, पेशावर में सिख की हत्या- क्लीनिक में घुसकर मारी गोलियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 30, 2021

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी, पेशावर में सिख की हत्या- क्लीनिक में घुसकर मारी गोलियां


पेशावर (मानवी मीडिया): पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक और व्यक्ति को निशाना बनाकर हमला किया गया है। पेशावर के छारसाद्दा रोड पर सिख समुदाय से जुड़े एक हकीम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने क्लीनिक में घुसकर सतनाम सिंह को चार गोलियां दागीं। सतनाम सिंह को घायल अवस्था में लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे कहा कि सतनाम सिंह एक दिन पहले ही हस्सन अब्दाल से पेशावर आए थे। एक्सप्रेस ट्रब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (CCPO) पेशावर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय को लगातार निशाना बनाया जाता रहा है। कभी जबरन धर्मांतरण कराया जाता है तो कभी निर्ममता से हत्या कर दी जाती है। विभाजन के बाद से यहां हिंदुओं और सिखों की आबादी लगातार घटती गई।

Post Top Ad