मलेरिया अधिकारी की टीम आलमनगर, डालीगंज, निरालानगर, फैजुल्लागंज-अलीगंज, हजरतगंज, आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 21, 2021

मलेरिया अधिकारी की टीम आलमनगर, डालीगंज, निरालानगर, फैजुल्लागंज-अलीगंज, हजरतगंज, आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया


लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा आलमनगर, डालीगंज, निरालानगर, फैजुल्लागंज-तृतीय, अलीगंज, हजरतगंज, रामतीरथ वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न हो, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंिकयों को ढक कर रखे, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा दे एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में जाने, पूरे बाह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने हतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। 
आज कुल 2062 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 29 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। 

इसके अतिरिक्त डा0 एस0के0 रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया कि कल दिनांक 22.09.2021 को नगर निगम की टीम द्वारा जोन-5 के राजी लाल सरदार पटेल नगर, बाबू कुुॅज बिहारी, सरोजनीनगर -प्रथम वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिग का कार्य कराया जायेगा।

Post Top Ad