अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 28, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

लखनऊ  ➡️  (मानवी मीडिया) ➡️➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश  के दौरे पर जाएंगे, एक अक्टूबर को प्रयागराज जाएंगे अनुराग ठाकुर, युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होंगे अनुराग ठाकुर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत महाभियान की तैयारी, 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देशभर में कार्यक्रम, प्रयागराज में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे अनुराग ठाकुर।

➡दिल्ली- कैप्टन और अमित शाह की आज नहीं होगी मुलाकात, कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी, कैप्टन दिल्ली के निजी दौरे पर हैं- रवीन ठुकराल, कैप्टन साहब कुछ दोस्तों से मिलेंगे - रवीन ठुकराल,  नए सीएम के लिए कपूरथला हाउस भी खाली करेंगे-ठुकराल, अनावश्यक अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है- ठुकराल। 

➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़ी खबर, सीबीआई जांच के खिलाफ ममता सरकार की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। 

➡दिल्ली- निचली अदालतों में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया, वकील ऐसी घटना का शिकार हो सकते हैं- हाईकोर्ट, मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।

➡दिल्ली- चुनाव आयोग पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, भूपेंद्र यादव,अनुराग ठाकुर चुनाव आयोग पहुंचे, मुख्तार अब्बास नकवी,ओम पाठक आयोग पहुंचे, बंगाल भाजपा अध्यक्ष से धक्कामुक्की का मामला।

➡लखनऊ- परिवर्तन चौक पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, प्रतापगढ़ की घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन, परिवर्तन चौक पर भारी संख्या में फोर्स लगी, एकतरफा कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर DM को ज्ञापन सौंपा गया, जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन, घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई, प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, दलित बच्ची का शव खेत में मिलने का मामला, अलीगढ़ में दलित बच्ची का शव खेत में मिला-माया, परिवार ने रेप और हत्या की आशंका जताई- माया, यह घटना अति गम्भीर व दुखद है – मायावती, सरकार इस मामले की सही से जांच कराए- माया, BSP की मांग कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले-माया।

➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान- सपा के साथ गठबंधन के सभी प्रयास किए-शिवपाल, अब अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार-शिवपाल, 11 अक्टूबर तक जवाब का रहेगा इंतजार-शिवपाल, अगर जवाब न मिला तो सभी सीटों पर लड़ेंगे-शिवपाल, जवाब न आने पर पार्टी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

➡लखनऊ- 2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान चलाएगी बीजेपी, 2 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर महाभियान की शुरुआत करेंगे, प्रयागराज से महाभियान की शुरुआत करेंगे अनुराग ठाकुर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी साथ रहेंगे मौजूद। 

➡लखनऊ- योगी सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को बांटे फोन, 1 लाख 23 हजार स्मार्टफोन प्रदेशभर में दिए गए, पोषण मापने के लिए 1.87 लाख इंफेंटोमीटर दिए, सरकार ने बड़े पैमाने पर की स्मार्टफोन की खरीद, रीयल टाइम मॉनिटरिंग के लिए दिया स्मार्टफोन।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की- केशव, जितिन प्रसाद को उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं-केशव।

➡एटा- SDM अलंकार अग्निहोत्री के आवास पर वसूली मामला, खबर चलाने वाले पत्रकार पर अर्दली ने केस दर्ज कराया, एसडीएम का अर्दली रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ था, अपने घूसखोर अर्दली की मदद कर रहे हैं SDM सदर, SDM सदर के आवास पर ही ली जा रही थी रिश्वत, घूसखोर अर्दली ने पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखाया, घूसखोरी के वीडियो पर SDM अलंकार अग्निहोत्री तमतमाए, एटा में एसडीएम सदर आवास में घूसखोरी पर बवाल, SDM ने पुलिस पर दबाव डालकर पत्रकार पर केस लिखवाया, मीडिया की आवाज दबाने में जुटे एटा के एसडीएम।

➡गोरखपुर- घायल युवक की मौत पर हुई बड़ी कार्रवाई, SHO रामगढ़ ताल समेत 6 पुलिस कर्मी निलंबित, पुलिस को संदिग्ध युवकों की मिली थी सूचना, दूसरे प्रदेश से आकर होटल में ठहरे थे 3 युवक, होटल के कमरे में मिले थे 3 संदिग्ध युवक, हड़बड़ाहट में युवक गिरने से हुआ था घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजन पुलिस पर पिटाई का लगा रहे आरोप, रामगढ़ताल ताल क्षेत्र के होटल का मामला।

➡मेरठ- थाने में प्रसूता पत्नी लेकर पहुंचा श्रमिक, आज सुबह पर प्रसूता ने दिया था बेटे को जन्म, सड़क पर जन्म के बाद हॉस्पिटल ने लिया बेटा, बेटा देने के नाम पर श्रमिक से मांगे 70 हजार रुपए, प्रसूता पत्नी को ठेले में लेकर पहुंचा श्रमिक, आरोपी अस्पताल पर कार्रवाई की फरियाद, अस्पताल से अपना बेटा चाहता है श्रमिक परिवार, परतापुर थाने में श्रमिक के समर्थन में प्रदर्शन।

➡कानपुर- बीसी संचालक ने फांसी लगाकर दी जान, धमकियों से परेशान होकर की आत्महत्या, पैसा मांगने पर बकाएदार दे रहे थे धमकी, मौत से पहले का वीडियो हो रहा वायरल, शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद,  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेलबाजार क्षेत्र के सुजातगंज का मामला। 

➡बुलंदशहर- रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी ने खोली करप्शन की पोल, पेंशन,ईपीएफ निकलवाने की आड़ में हो रहा खेल, स्वास्थ्य विभाग के 2 बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद, एक रिश्वतखोर बाबू मलेरिया विभाग में है तैनात, दूसरा घूसखोर बाबू सीएमओ दफ्तर में है तैनात, EPF,पेंशन बनवाने का 20 हजार में हुआ था सौदा, पीड़ित ने रिश्वतखोर बाबुओं की शिकायत की।

➡कौशांबी- प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर केस मामला, मुकदमा दर्ज होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, विरोध में किया एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन, बीजेपी सांसद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, कांग्रेस नेताओं पर दर्ज केस वापस लेने की मांग, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, मंझनपुर कलेक्ट्रेट में किया धरना, प्रदर्शन।

➡हरदोई-  उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, लोगों ने लगाए परिवहन विभाग विरोधी नारे, प्रबंध निदेशक धीरज साहू को हटाने की मांग, बसों के पार्ट न होने से ठप पड़ी है कई बसें, कर्मचारियों पर बेरोजगारी का मंडरा रहा संकट, संविदा कर्मियों को स्थायी किए जाने की मांग। 

➡कानपुर- वैक्सीनेशन कैंप में पार्षद पुत्र,उसके गुर्गों की गुंडई,  पार्षद पुत्र,उसके गुर्गों ने महिलाओं को जमकर पीटा, वैक्सीन लगवाने आई महिलाओं के साथ मारपीट, बाबूपुरवा इलाके के बगाही से पार्षद है अशोक पाल, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुटी, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही गांव की घटना। 

➡रायबरेली- बड़ी संख्या में कूड़े के ढेर में मिली दवाइयां, जरूरतमंदों को अस्पतालों में नहीं मिलती दवाएं, लालगंज सीएचसी प्रशासन की बड़ी लापरवाही, SDM ने जलाई जा रही दवाओं को निकलवाया, मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।

➡आगरा- सांसद रामशंकर कठेरिया कोर्ट में पेश हुए, न्यायालय ने जारी किया था NBW, तारीख पर न्यायालय में नहीं हुए थे हाजिर, 2009 में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी ट्रेन, हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हुआ था प्रदर्शन, एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए कठेरिया।

➡जालौन- प्रतापगढ़ में कांग्रेसियों पर दर्ज केस का विरोध, कांग्रेसियों ने डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन, गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करने का आरोप, कांग्रेसियों ने मुकदमा वापस लेने की मांग की, उरई नगर के जिलाधिकारी कार्यालय का मामला।

➡शामली-  भारत समाचार की खबर का असर, SDM पर जानलेवा हमले के मामले में केस दर्ज, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, एसडीएम देवेंद्र सिंह की ओर से केस दर्ज कराया, कांधला थाने में की गई सभी के खिलाफ FIR दर्ज। 

➡नोएडा- कांग्रेस नेताओं पर मुकदमों को लेकर प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर पर कांग्रेस का धरना, प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर दर्ज FIR का विरोध, मुकदमा वापसी, उच्च स्तरीय जांच की मांग की, गवर्नर को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। 

➡प्रतापगढ़- जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर मुकदमे से आक्रोश, अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी, 25 सितंबर को सांगीपुर ब्लॉक में हुई थी मारपीट, कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में हुई थी मारपीट। 

➡संभल-  रोजगार सेवक ने मनरेगा मजदूरों का पैसा डकारा, फर्जी मस्ट्रोल दाखिल कर निकाली मजदूरी, मनरेगा मजदूर मेहनत के रुपयों के लिए भटक रहे, शिकायत पर रोजगार सेवक पर नहीं हुई कार्रवाई, रजपुरा विकासखंड के गांव जिजौड़ा का मामला।  

➡कुशीनगर-  भाजपा के ST मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कार्यसमिति के समापन में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे स्वतंत्र देव सिंह, कुशीनगर के कसया स्थित होटल में चल रहा कार्यक्रम।

➡मिर्ज़ापुर- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थन में प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़े, फ़ोटो खिंचाने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए, मनीष दुबे और छोटे खान में धक्का मुक्की-हाथापाई, मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर का मामला। 

➡जौनपुर-  SDM के पेशकार के साथ मारपीट,अधिवक्ता ने पेशकार की किया पिटाई, आक्रोशित कर्मचारियों ने किया पदर्शन, कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन, तहसील का काम काज हुआ प्रभावित, जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील का मामला। 

➡बांदा- भाई-बहन समेत 3 बच्चे केन नदी में डूबे, एक बच्ची की मौत, 2 की तलाश जारी, गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश जारी, घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची, गिरवा थाना क्षेत्र के कोलावल गांव का मामला।

➡कौशाम्बी- अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौत, महिला घायल, गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती, सराय अकिल के पूरा गांव का मामला।

➡सोनभद्र- अनियंत्रित कार और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 लोगो की मौत, 5 लोग घायल, सभी घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती, राबर्ट्सगंज कोतवाली के बगही गांव की घटना। 

➡आगरा- पिनाहट में नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप, बुखार के चलते 3 लोगों की जान गई, बुखार से किसान और 2 बच्चों की मौत, पिनाहट ब्लाक क्षेत्र के गांव का मामला।

Post Top Ad