कौन बनेगा करोडपति में याद करने पर हिमानी को पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने दिया धन्यवाद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 1, 2021

कौन बनेगा करोडपति में याद करने पर हिमानी को पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने दिया धन्यवाद


मुंबई( मानवी मीडिया)फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित शो 'कौन बनेगा करोडपति' में उनका जिक्र करने के लिए पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने आग्रा स्थित  हिमानी बुंदेला को धन्यवाद दिया. केबीसी 13 की पहली करोडपति बनी हिमानी बुंदेला का दूरभाष पर अभिनंदन करते वक्त पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने यह कहा.

दृष्टिहीनता के बावजूद हिमानी ने अपनी बुद्धी के बलबुते हासिल की यह जीत  राम नाईक को बहुत सराहनीय लगी. साथ ही जिस अंदाज में उन्होंने खुद को 'कौन बनेगा करोडपति' में पेश किया  राम नाईक को काबिल ए तारीफ लगा. शो के दरम्यान जब अमिताभ जी ने हिमानी से उनकी पढ़ाई के बारे में प्रश्न किया तब हिमानी ने बड़े गर्व के साथ कहा कि डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में प्रथम आने पर उन्हें राम नाईक ने पुरस्कृत किया था. उनकी इस बात का जिक्र करते हुए  नाईक ने यह प्रतियोगिता जितने पर भी हिमानी को पुरस्कृत करना चाहा. हिमानी तथा उनके पिता से  नाईक ने दूरभाष पर वादा किया कि वह अपनी पुस्तक 'चरैवेति ! चरैवेति !!' जो दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल में भी बनी है उसे भेंट स्वरुप भेज देंगे.

पूर्व राज्यपाल नाईक का बधाई संदेश देने तथा उनसे हिमानी की बात करवाने के लिए डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय  के पूर्व अध्यापक डा. गिरिजाशंकर शर्मा व महाराष्ट्र समाज आगरा के अध्यक्ष  अभय पोताडे  हिमानी के निवास गये थे. अब उन्हीं को  राम नाईक ने अपनी पुस्तक जब आगरा पहुँचेगी तब हिमानी को देने का अनुरोध भी किया है.

Post Top Ad