उत्तर प्रदेश की अब तक के खास समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 4, 2021

उत्तर प्रदेश की अब तक के खास समाचार

 ➡️  लखनऊ मानवी मीडिया➡️


➡दिल्ली-  कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी का बयान,किसान आंदोलन का कोई असर नहीं होगा-सांसद,सरकार ने किसानों के लिए कई काम किए हैं-सांसद,'सरकार ने लागातर किसानों से संवाद भी किया है',राजनीति से प्रेरित होकर जिद की जा रही-सांसद,'मुज्जफरनगर की महापंचायत का असर चुनाव पर नहीं'।

➡दिल्ली- एक कार्यक्रम में CJI एन वी रमण ने कहा, SC में जजों की नियुक्ति के लिए शुक्रिया-CJI, सरकार ने तेजी से कदम उठाए, शुक्रिया- CJI, कानून मंत्री और पीएम का शुक्रिया- सीजेआई।

➡दिल्ली- पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम, 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा,समर्पण अभियान, सेवा और समर्पण अभियान का आयोजन करेगी BJP 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, केंद्र सरकार ने एक टीम यूपी दौरे पर भेजी, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा में स्क्रब टायफॉसिस बुखार फैला, फिरोजाबाद में लेक्टोसरोसिस बुखार फैला है, राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा, एनसीडीसी और WHO के सदस्य जांच के लिए आए, दोनों टीमें स्टडी के लिए फिरोजाबाद पहुंच चुकी हैं।

➡लखनऊ- BJP एमएलसी एके शर्मा का 2 दिवसीय दौरा,सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर के दौरे पर एके शर्मा,आज MLA देवमणि द्विवेदी के घर जाएंगे एके शर्मा,सुल्तानपुर में BJP नेताओं,कार्यकर्ताओं से मिलेंगे शर्मा,शाम को BJP कार्यालय सुल्तानपुर पर जनसंवाद करेंगे,कल अंबेडकरनगर में रहेंगे एके शर्मा। 

➡वाराणसी- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान-योगी जी से जमीन पर काम करना सीखना चाहिए-शर्मा, लगातार हार से सीख नहीं रहा विपक्ष- दिनेश शर्मा, हालात खराब हुए तो स्कूल बंद करेंगे- दिनेश शर्मा, फिरोजाबाद में डेंगू,बुखार पर हमारी नजर- दिनेश शर्मा।

➡महराजगंज- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है-CM, हर पीड़ित परिवार को सरकार अनाज दे रही-CM, बाढ़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन उपाय करे-CM, पीड़ितों को मुआवजा देने का काम हो रहा है -CM, केंद्र,राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हैं- CM

➡कानपुर-  में 7 लाख रुपए लूट की घटना से हड़कम्प, दिनदहाड़े हार्डवेयर कारोबारी के साथ लूट की घटना, पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर लूट हुई, व्यापारी ने 7 लाख रुपए लूट का लगाया आरोप, फीलखाना और मूलगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझी, पुलिस लूट की घटना को टप्पेबाजी बता रही है। 

➡कन्नौज- तहसीलदार,नायब तहसीलदार की कुर्सी खाली, ट्रांसफर के बाद भी नहीं आया कोई अधिकारी, अधिकारी के न होने से लोग हो रहे परेशान, परेशान अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, डीएम ने जल्द तैनाती का आश्वासन दिया, कन्नौज की तिर्वा तहसील का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल,दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़,तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार,2 तमंचे,लूट की कार ओर मोबाइल बरामद,घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,दादरी पुलिस की जू-सेक्टर के पास हुई मुठभेड़।

➡प्रतापगढ़- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का बड़ा बयान- मुलायम सिंह यादव से मुलाकात बोले स्वतंत्र देव, मेरी मुलाकात के बाद सपा में बौखलाहट दिखी-सिंह, अखिलेश चाहते हैं उनके पिता से कोई न मिले-सिंह, जो लोग हमसे मिलते हैं वो बीजेपी के हो जाते हैं-सिंह, 31 अगस्त को कल्याण जी की श्रधांजलि सभा थी-सिंह, मैं 30-40 पार्टी के नेताओ से मिला- स्वतंत्र देव सिंह, 15 सालों तक सपा-बसपा की सरकार जनता ने देखी, योगी सरकार में विकास और कानून व्यवस्था दुरुस्त, योगी सरकार में गुंडे थर-थर कांपते है-स्वतंत्र देव सिंह।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान- सौगातों का मिश्रण लेकर आपके बीच हूं- स्मृति, आयुष्मान मंत्रालय के गठन से चेतना आई-स्मृति, महामारी में तुलसी,नीम,दूध-हल्दी पिया गया-स्मृति, जनता के लिए हर विधान सभा में काम करना है, पैरालम्पिक खिलाड़ियों को बधाई देती हूं- स्मृति, खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने काम किया, विकास ने रफ्तार पकड़ ली है- स्मृति ईरानी, एक परिवार सत्ता में रहकर भी अमेठी को कुछ दे नहीं पाया। 

➡उन्नाव- जिला पंचायती राज विभाग में करोड़ो का खेल, पूर्व में तैनात DPRO राजेन्द्र प्रसाद का कारनामा, बिना डीएम के हस्ताक्षर भेजा उपभोग प्रमाणपत्र,  

बिना हस्ताक्षर कराए शासन को भेजा उपभोग प्रमाणपत्र, 16 करोड़ से ज्यादा का खेल जांच में आया सामने, एडीओ और बीडीओ के भी नहीं करवाए हस्ताक्षर, संयुक्त खाता धारक प्रधान के भी नहीं हस्ताक्षर, डीएम की जांच रिपोर्ट में मामला आया सामने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत आइईसी मद में खेल। 

➡मेरठ-  डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान,  7 से 16 सितंबर तक डोर-टू-डोर कैंपेन, बुखार के मरीजों की ट्रेकिंग,छिड़काव होगा, एन्टी लार्वा के छिड़काव में जनता सहयोग दे, फ्रिज,कूलर,टायर,गमलों में से पानी साफ करें, DM, CMO, डिविजनल विजीलेंस ऑफिसर की प्रेस वार्ता।

➡फर्रुखाबाद-  घर के बाहर 'घर बिकाऊ' का लगाया गया पोस्टर,  पीड़ित परिवार ने उत्पीड़न करने का लगाया आरोप,  क्षेत्रीय विधायक,प्रधान पर उत्पीड़न का लगा आरोप,  अमृतपुर से बीजेपी विधायक हैं सुशील शाक्य,  हत्या मामले में कार्रवाई न करवाने का आरोप, थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम भंगौरा का मामला।

➡गाजियाबाद- इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान से जुड़ा मामला,आरोपी पुलिस कर्मी कोर्ट से नहीं मिली राहत,मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट ने बरी नही किया,इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस कर्मी आरोपी हैं ,80 लाख की बरामद रकम के गबन का मुकदमा दर्ज है।

➡पीलीभीत- कोर्ट परिसर में युवक को दौड़ाकर पीटा,पत्नी और साले ने युवक को दौड़ाकर पीटा,घण्टो कोर्ट परिसर में चलती रही मारपीट,पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार,टनकपुर हाइवे स्थिति कोर्ट परिसर का मामला।

➡बाराबंकी- प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने किया सीएचसी का निरीक्षण,सीएचसी में बने पीकू वार्ड का निरीक्षण कर जानी हकीकत,मसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का मामला।

➡लखीमपुर- किसानों का उत्पीड़न कर रहा बजाज ग्रुप, किसानों का अरबों रुपए गन्ना भुगतान का बकाया, धरना प्रदर्शन के बाद भी भुगतान नहीं किया गया, बजाज ग्रुप की पलिया खखेड़ा गोला यूनिट का मामला।

➡कन्नौज- महंगाई के खिलाफ सपा का अनोखा प्रदर्शन, सिलेंडर की अंतिम यात्रा निकाल किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर में महिला नेताओं ने फूंका चूल्हा, महंगाई पर लगाम के लिये राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

➡सहारनपुर- में युवक की गला रेतकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, चिलकाना थाना क्षेत्र की घटना।

Post Top Ad