अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 24, 2021

अब तक के मुख्य समाचार


 लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए केंद्र का निर्देश, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को निर्देश दिए, शिक्षक छात्र अनुपात के पुनः निर्धारण का भी निर्देश, यूपी में करीब सवा लाख अध्यापकों के पद खाली

73 हजार सहायक,52 हजार प्रधानाध्यापकों के पद , प्रशिक्षित युवा लंबे समय से कर रहे भर्ती की मांग, प्रदेश में जल्द हो सकती बड़ी शिक्षक भर्ती की घोषणा।

➡लखनऊ- देश विरोधी टिप्पणी में प्रदेश में लखनऊ रहा आगे, देश विरोधी टिप्पणी पर NCRB ने आंकड़े जारी किए, 1 साल में लखनऊ में सबसे ज्यादा 63 मुकदमें दर्ज, सोशल मीडिया पर अपराधों में भी लखनऊ अव्वल, सोशल मीडिया पर यौन शोषण को लेकर आंकड़े, कानपुर में 62 तो लखनऊ में 42 मामले आए सामने, अश्लील वीडियो,अवैध वसूली,हनी ट्रैपिंग के 656 मामले दर्ज।

➡लखनऊ- श्रीप्रकाश शुक्ला से जुड़े हत्याकांड की केस डायरी गायब, कैसरबाग क्षेत्र के दिलीप होटल में हत्याकांड का मामला, एके-47,माउजर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या हुई थी, केस डायरी गायब होने से नहीं हो पा रही गवाही, MP/MLA कोर्ट ने DM, पुलिस कमिश्नर को दिया निर्देश, केस डायरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 बजे पहुंचेगे गोरखपुर, पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी, दिग्विजयनाथ जी की 52वीं,अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि, 12.40 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचेंगे गोरखपुर, गोरखपुर से महराजगंज जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।

➡दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन,पीएम मोदी की मुलाकात आज , व्हाइट हाउस में पीएम मोदी-बाइडन की द्विपक्षीय मुलाकात, ऑस्ट्रेलिया,जापान के पीएम से भी मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी क्वाड देशों की बैठक में भी शामिल होंगे।

➡फिरोजाबाद- टूण्डला थाने के राजा का ताल के पास एसएसपी का चेकिंग अभियान, प्राइवेट वाहन पर सीबीआई लिखी कार को रुकवाकर की पूछताछ,पूछताछ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का निकला कर्मचारी,एसएसपी ने पूछताछ के दौरान पर लिखे सीबीआई को हटवाया।

➡फर्रूखाबाद- फर्रुखाबाद में विचित्र बुखार का कहर जारी, जिले में नहीं रुक रहा विचित्र बुखार, रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग हो रहा नाकाम, जिले मे मौतों का आंकड़ा हुआ सैकड़ा से पार, प्राइवेट पैथोलॉजी डेंगू की कर रहे पुष्टि, सरकारी आंकड़ों में जिले में मात्र 28 डेंगू मरीज, मौतें,डेगू के आंकड़े को छिपाने में लगा प्रशासन, फर्रुखाबाद जनपद के गांवों का मामला।

➡हाथरस- हाथरस डीएम से मिलेंगे भीम आर्मी प्रमुख, डीएम कार्यालय पर समर्थकों के साथ देंगे धरना, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का बयान, हाथरस डीएम से 10 बजे मुलाकात- चंद्रशेखर, पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद-चंद्रशेखर, एक साल बाद भी परिवार को मदद नहीं-चंदशेखर, न सरकारी आवास, न नौकरी मिली -चद्रशेखर,परिवार की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक- चंद्रशेखर, परिवार के घर 24 घंटे लाइट की व्यवस्था हो-चंद्रशेखर।

➡रायबरेली- पैसे के लेन-देन में युवक को दबंगों ने पीटा, घायल युवक की इलाज के दैरान हुई मौत, गांव के ही 3 युवकों पर पिटाई का आरोप,पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया था, आज युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,डलमऊ कोतवाली के जोहवा नटकी की घटना।

➡वाराणसी- टप्पेबाजी गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑटो चालक समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए, थाना लालपुर पांडेपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी, मूलरूप से तमिलनाडु निवासी हैं बदमाश, सोने के जेवरात समेत लाखों का माल बरामद।

➡मथुरा- ग्राहकों से पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, आधा दर्जन लोगों ने फूड स्टॉल वैन पर की तोड़फोड़, पैसे मांगने पर आधा दर्जन लोगों ने जमकर पीटा, फूड स्टॉल संचालक समेत 2 लोग हुए घायल, घटना को अंजाम देकर सभी लोग मौके से फरार, मंडी चौकी के नरसी विहार कॉलोनी के पास का मामला।

➡प्रयागराज- प्रयागराज में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, संगम नगरी में मां-बेटी की निर्मम हत्या, बेखौफ बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या की, मां-बेटी के सिर-गले में गंभीर चोट के निशान, घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला, नवाबगंज के जगदीशपुर गोदवा की घटना।

➡हाथरस, हाथरस की गुड़ियाकांड से जुड़ी खबर, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के पहुंचने का मामला, दलित अब कीड़े मकोड़े नहीं- चंद्रशेखर, रावण की चेतावनी से जिला प्रशासन सख़्त, प्रशासन ने जेसीबी से कराई साफ सफाई पिड़िता के घर के बाहर सफ़ाई सफ़ाई जारी, डीएम कार्यालय पर 10.30 बजे धरना देंगे चंद्रशेखर, पीड़िता के घर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत।

➡गोरखपुर- हत्या,चोरी,लूट की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस फेल, अलग-अलग थाना क्षेत्रों की घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा, पिपराइच क्षेत्र में दुकानदारी की हत्या का नहीं हुआ खुलासा, कैम्पियरगंज की 7 लाख की लूट खुलासा अभी तक नहीं।

➡लखीमपुर- अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर की गई कार्रवाई, अवैध स्टैंड संचालन को लेकर कार्रवाई की गई, पुलिस टीम ने 80 लोगों का चालान किया , शहर नगर पालिका के 13 पार्किंग ठेके निरस्त ,सीओ और ईओ की अगुवाई में चला अभियान।

➡गोंडा- मैजापुर में चीनी मिल की मनमानी, किसानों के खेतों को किया पानी पानी, कई किलोमीटर में मिल का गंदा पानी, खेत तो खेत गांव भी गंदे पानी मे डूबे, गंदे पानी से लोगों का जीना हुआ दूभर, पानी से फसलें तबाह लोग बीमार, 2 साल में चार की कैंसर से गई जान,मिल से 1 किलोमीटर हरसिंहपुर गांव।

➡फिरोजाबाद- ठारफूटा मोहल्ले में जलभराव,दलदल युक्त गलियां, बीमारियों से इलाके में कई मौतें और दर्जनों बीमार, नगर निगम,स्वास्थ्य टीम जांच करने नहीं पहुंची, पिछले 4 दिनों से स्थानीय लोग धरने पर बैठे हैं, रिहायशी इलाके में बड़ा तालाब दे रहा डेंगू को दस्तक।

➡लखनऊ- लखनऊ में कम नहीं हो रहा डेंगू का कहर, आज तीसरे दिन फिर बढ़े डेंगू के मरीज, पिछले 24 घंटे में 24 नए मरीज आए सामने, 33 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया, पिछले 5 दिनों में डेंगू के 100 से ज्यादा केस।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, यूपी की BJP सरकार का जंगलराज-सपा, 4 साल में 42 साधु-संतों की हत्या-सपा, देवकार्य में लगे साधुओं पर हमला-सपा, अभी तक किसी को न्याय नहीं मिला-सपा।

➡कन्नौज- जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू-वायरल के मरीज, स्वास्थ्य विभाग के दावे नजर आ रहे नाकाफी, ओपीडी में समय से नहीं पहुंचते हैं डॉक्टर, जिला अस्पताल में भीड़ जुटने का सिलसिला जारी।

Post Top Ad