मालदीव को भारत देगा 4 करोड़ डॉलर का ऋण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

मालदीव को भारत देगा 4 करोड़ डॉलर का ऋण


नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): भारत खेलों के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास उद्देश्य से मालदीव को 4 करोड़ डॉलर का ऋण देगा। भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्‍ज़िम बैंक) ने भारत सरकार की ओर से मालदीव सरकार को खेलों के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं विकास के वित्तपोषण के लिए 4 करोड़ डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है। इस संबंध में गुरुवार को माले, मालदीव में ऋण-व्‍यवस्‍था करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार पर मालदीव सरकार की ओर से मालदीव के वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर और एक्ज़िम बैंक की ओर से महाप्रबंधक निर्मित वेद द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

उपरोक्त एलओसी करार पर हस्ताक्षर के साथ, एक्ज़िम बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से मालदीव सरकार को अब तक 1.33 अरब डॉलर की कुल 5 ऋण-व्यवस्थाएं प्रदान की जा चुकी हैं। ये ऋण-व्यवस्थाएं मालदीव सरकार को आवासीय परियोजना, ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना, जल एवं सीवरेज परियोजना, अड्डू विकास परियोजना, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परियोजना, रक्षा परियोजनाओं, गुलहिफालू बंदरगाह परियोजना, हनिमाधू हवाई अड्डा परियोजना, सड़क निर्माण परियोजना एवं खेलों के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए प्रदान की गई हैं।

इस ऋण-व्यवस्था सहित एक्‍ज़िम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सीआईएस क्षेत्र के 62 देशों को 27.02 अरब डॉलर की ऋण-प्रतिबद्धता के साथ कुल 276 ऋण-व्‍यवस्‍थाएं प्रदान की जा चुकी हैं। यह राशि भारत द्वारा निर्यातों के वित्तपोषण के लिए उपलब्‍ध है। एक्‍ज़िम बैंक की ऋण-व्‍यवस्‍थाएं भारतीय निर्यातों को प्रोत्साहन देने के अतिरिक्त उभरते बाजारों में भारत की विशेषज्ञता और परियोजना निष्‍पादन क्षमताओं को भी प्रदर्शित करती हैं।

Post Top Ad