10 वर्षो में बिजली क्षेत्र में अदाणी समूह करेगा 20 अरब डॉलर का निवेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 22, 2021

10 वर्षो में बिजली क्षेत्र में अदाणी समूह करेगा 20 अरब डॉलर का निवेश


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-अदाणी समूह अगले 10 वर्षों में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन, कम्पोनेंट निर्माण, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन में 20 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने जेपी मोर्गन इंडिया इंवेस्टर शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि जहां तक हमारी भागीदारी है, अदाणी समूह सस्टेनेबिलिटी के मामले में भारत की स्थिति के अनुरूप है। हम 33-35 प्रतिशत तीव्रता में कमी हासिल करने के भारत के एनडीसी लक्ष्य सहित, भारत द्वारा हस्ताक्षरित लक्ष्यों को पार कर जाएंगे। हमें यह भी विश्वास है कि हमारी एकीकृत वैल्यू चेन, हमारा व्यापक स्तर और अनुभव हमें दुनिया में कहीं भी सबसे कम खर्चीले हरित इलेक्ट्रॉन के उत्पादक बनने की राह पर ले जाता है। अदाणी ने कहा कि अपने उत्पादन, निर्माणाधीन और अनुबंधित परियोजनाओं के आधार पर उनका समूह पहले से ही दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा कंपनी हैं जो इसे केवल दो वर्षों में हासिल किया गया है और हमारा रिन्यूएबल पोर्टफोलियो निर्धारित समय से चार साल पहले 25 गीगावाट के हमारे प्रारंभिक लक्ष्य तक पहुंच गया है।

यह हमें 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कंपनी बनने की राह पर ले जाता है। यह हमारे लिए कई नए रास्ते भी खोलता है जिसमें हमारा दुनिया के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन उत्पादकों में से एक बनाना शामिल है। हमारे कार्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि हम अपना पैसा सही जगह पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा च्च् 2025 तक हमारे नियोजित पूंजीगत व्यय का 75 प्रतिशत से अधिक ग्रीन टेक्नोलॉजी में होगा। आज, यूटीलिटीज से हमारे ईबीआईटीडीए का 43 प्रतिशत पहले से ही ग्रीन बिजनेस से है। हम अपनी रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता को अगले चार वर्षों में तिगुना यानी अभी 21 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के उच्च स्तर पर कर देंगे। इस पैमाने पर कोई कंपनी निर्माण नहीं कर रही है।

Post Top Ad