उ0प्र0:अब तक के खास समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 6, 2021

उ0प्र0:अब तक के खास समाचार

 लखनऊ ➡️मानवी मीडिया➡️


➡️ लखनऊ- नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल. फूल मालाओं से लदे ओतप्रोत खुशी का इजहार करते हुए कहा हर युवा जिंदगी में जो चाहता है ,उसे उसके लिए कोशिश करनी चाहिए, कभी हार मिलेगी ,तो कभी जीत मिलेगी l और मैंने भी मेहनत की थी l और भगवान की कृपा से मेडल मिला l आगे भी मेरा प्रयास जारी रहेगा l

➡️ लखनऊ- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री निवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ पर जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औपचारिक भेंट की l श्री रावत से कई मुद्दों पर बातचीत हुई l

➡दिल्ली- तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की ठगी का मामला, अभिनेत्री लीना मारिया पॉल पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, पुलिस की EOW ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, लीना पॉल को 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया, ठगी के मुख्य आरोपी सुकेश की कथित पत्नी है लीना। 

➡दिल्ली- IGI एयरपोर्ट पर सुहास एलवाई का जोरदार स्वागत, नोएडा डीएम सुहास एलवाई का भव्य स्वागत, आप सभी के आशीर्वाद के लिए आभार- सुहास, टोक्यो पैरालंपिक में सुहास ने जीता सिल्वर मेडल, दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, पैरालंपिक खिलाड़ियों की वतन वापसी पर स्वागत, टोक्यो में भारत ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते, सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता।

➡दिल्ली- इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित, रवि शास्त्री की RTPCR रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,  रवि शास्त्री अगले दस दिन आइसोलेशन में रहेंगे, गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी कोरोना पॉजिटिव, फील्डिंग कोच आर श्रीधर की रिपोर्ट में पॉजिटिव।

➡दिल्ली- यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान- कल ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात होगी – नंदी, हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा- नंदी, यूपी में आज 8 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं – नंदी, असली किसान खेतों में खेती कर रहा है – नंदी, चुनाव को देखते हुए आंदोलन किया जा रहा- नंदी। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- अपनी उपलब्धियां नहीं भूलनी चाहिए- केशव मौर्य, सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने वाले हैं- केशव, पहले काम हुआ होता हमे अवसर ना मिलता-केशव, सुशासन देने वाली BJP की सरकार बनाई – केशव, देशवासियों के दिल में नरेंद्र मोदी हैं- केशव मौर्य, मोदी जी ने धारा 370 खत्म कर दिया-केशव मौर्य, महिलाओं का सम्पूर्ण वोट भाजपा को मिलेगा-केशव, पिछली सरकारों में महिलाओं को लाभ नहीं हुआ-केशव।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला, योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने बोला हमला, प्रदेश में डेंगू,वायरल बुखार से हाहाकार- अखिलेश, अस्पतालों में भीड़,लोगों की मौत हो रही-अखिलेश, समय से लोगों को इलाज नहीं मिल रहा-अखिलेश, CM ऑल इज वेल का झूठा दावा कर रहे-अखिलेश, अब पूर्वी यूपी में इसका प्रकोप बढ़ने लगा-अखिलेश, दवाओं का स्टॉक भी कम पड़ गया-अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, BJP महिला मोर्चा की कार्यसमिति में सीएम योगी, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी आदित्यनाथ, समापन समारोह को संबोधित कर रहे सीएम योगी, महिला मोर्चा के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी- सीएम, मोदी जी ने देश के लिए काम किया- सीएम योगी, महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं- मुख्यमंत्री योगी। 

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- महिला मोर्चा के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने देश के एजेंडे की धुरी को बदला, किसान का रास्ता पलायन नहीं आत्मनिर्भर होना है, देश में नेतृत्वकर्ता महिलाएं होंगी- CM योगी, महिला सुरक्षा, महिला सम्मान प्रमुखता में रखा, देश में महिलाओं को आरक्षण देने की व्यवस्था हुई, प्रदेश में 54% महिलाएं ब्लॉक प्रमुख बनीं- CM 

➡लखनऊ- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग, कल सुबह 10 बजे बोर्ड की मीटिंग होगी, राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में होगी बैठक, मुस्लिमों में शादी आसान बनाने पर चर्चा होगी

➡फर्रूखाबाद- छोटे भाई ने बड़े भाई के हस्ताक्षर कर ली नौकरी, पिता की मौत के बाद दर-दर भटक रहा बड़ा बेटा, सरकारी कार्यालयों के महीनों से लगा रहा चक्कर, उच्च अधिकारी से लेकर थाने तक सुनवाई नहीं, पीड़ित की शिकायत के बाद विभाग बना अंजान, फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल का मामला। 

➡सीतापुर- अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, बैंक से जानकारी हासिल कर लोगों से करते थे फ्रॉड, मोबाइल मैसेज भेजकर लिंक से करते थे वसूली, पुलिस ने 5 मोबाइल फोन,आधार कार्ड किये बरामद, सीतापुर,कानपुर और बाराबंकी में भी किया था फ्रॉड, साइबर क्राइम सेल और कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

➡बाराबंकी- सपा बूथ कमेटी अध्यक्षों की हुई बैठक, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ली बैठक, 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी-गोप, बूथ अध्यक्ष,कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें-गोप, किसानों की अनदेखी कर रही सरकार- गोप, हमारे किसान भाई परेशान हैं- अरविंद सिंह, समाजवादी पार्टी किसान भाइयों के साथ है। 

➡बुलंदशहर- बाल बंदी का फंदे से लटकता मिला शव, बाल बंदी गृह में फांसी लगाकर की आत्महत्या, बंदी रोहित ने पुलिस के सामने किया था सरेंडर, अमरोहा जनपद के रहने वाला था रोहित, मृतक बन्दी के परिजनों को दी गई सूचना, डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच,बुलंदशहर के बाल बन्दी गृह का मामला।

➡बांदा- संदिग्ध हालत में युवक की मौत का मामला, पीड़ित बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, आरोपियों से मिली हुई है पुलिस- पीड़ित बहन, भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या-बहन, मुझे जान से मारने की धमकी मिली- बहन, कमासिन थाने के कमासिन कस्बे का मामला।

➡पीलीभीत- हत्या आरोपी की मौत के मामले ने पलड़ा तूल, मृतक का अन्तिम संस्कार नहीं कर रहे परिजन, सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमे की है मांग, गांव में पुलिस का डेरा,बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा, बरखेडा थाना क्षेत्र के बस्तना गांव का मामला। 

➡प्रयागराज- कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान आज, जिले में 102600 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, शहरी क्षेत्रों में 62,ग्रामीण क्षेत्रों में 314 टीमें लगी, 19 हजार लोगों को कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य, 83600 लोगों को कोवीशील्ड लगाने का लक्ष्य।

➡आगरा- शराब कांड में पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी हेमंत की हुई गिरफ्तारी, जहरीली शराब कांड में फरार था इनामी हेमंत, हेमंत समेत तीन शराब माफिया गिराफ्तार, एसपी ईस्ट के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी।

➡सुल्तानपुर- नाबालिग बेटी से सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म, पीड़ित बेटी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया अरेस्ट, सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र का मामला।

➡इटावा- प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह ने उठाए सवाल, किसानों पर विपक्ष की भूमिका पर उठाए सवाल,  'विपक्षी दल आंदोलन को नही ले रहे गंभीरता से' जिला कॉपरेटिव बैंक में मीटिंग में पहुंचे थे शिवपाल। 

➡लखीमपुर- नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप, करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पसगवां के उचौलिया इलाके का मामला।

Post Top Ad