ऊ0प्र0::अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 30, 2021

ऊ0प्र0::अब तक के मुख्य समाचार

 


लखनऊ ➡️मानवी मीडिया)➡️ लखनऊ- उत्तर प्रदेश के 1990 बैच के विजय कुमार मौर्या, रेणुका मिश्रा, एवं एस एन साबत, कल बन जाएंगे डी जी l

➡️ लखनऊ- डीजी विजिलेंस पी वी रामा शास्त्री केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर बी एस एफ के ए डी जी होंगे l

➡️दिल्ली- यूपी के एटा में किशोर की आत्महत्या मामला, जेल से रिहा होने के बाद आत्महत्या मामला, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया, NHRC ने एटा एसएसपी से रिपोर्ट तलब की, संबंधित लोगों की भूमिका की जांच के निर्देश दिए, 4 हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट SSP से तलब की, एटा पुलिस ने ड्रग्स के मामले में जेल भेजा था, पिता ने एटा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे, अवैध वसूली, टॉर्चर करने का आरोप लगाया था 

➡️दिल्ली- दिल्ली में सभी शिक्षक,स्कूल कर्मचारियों को निर्देश, 15 अक्टूबर तक टीकाकरण अनिवार्य किया गया, टीका ना लगने पर स्कूल जाने की अनुमति नहीं होगी, स्टाफ की अनुपस्थिति पर छुट्टी पर माना जाएगा।    

➡️जयपुर- पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से PM मोदी उद्घाटन करेंगे, 4 नए चिकित्सा महाविद्यालयों का भी शिलान्यास।    

➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,  गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या मामला,  पुलिस वालों को बचाया जा रहा है- मायावती, मामले को दबाने का प्रयास हो रहा- मायावती, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए-मायावती,  आरोपी पुलिस वालों की अरेस्टिंग नहीं हुई-माया, सरकार की नीति और नियत पर सवाल- माया,  मनीष की पत्नी को न्याय मिलना चाहिए-माया,मुआवजा, सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए- माया।    

➡️लखनऊ- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का ट्वीट, गोरखपुर में पुलिस द्वारा मनीष की हत्या-प्रोफेसर,  मुख्यमंत्री के चहेते अफसर किसी की हत्या कर सकते हैं, हत्या करवा सकते हैं,फर्जी फंसा सकते हैं- प्रोफेसर, योगी को हटाना ही एक मात्र उपाय है- प्रोफेसर, यूपी पुलिस स्टेट बन गया है- प्रोफेसर रामगोपाल 

➡️लखनऊ- कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या मामला, सपा व्यापार मंडल का लखनऊ में प्रदर्शन, स्वास्थ भवन चौराहे पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को 4 करोड़ मुआवजे की मांग, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, प्रशासन को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।    

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज CHC में वैक्सीनेशन पर अवैध वसूली, वीडियो वायरल होने पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर आरोपी इकबाल पर केस दर्ज, लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर। 

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री  योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, गोरखपुर की घटना को लेकर सीएम का निर्देश, आरोपी पुलिसकर्मियों का चरित्र सत्यापन हो- मुख्यमंत्री, चरित्र सत्यापन सही ना होने पर कार्रवाई हो- मुख्यमंत्री, ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए-सीएम 

➡️प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, CBI की जांच आज 6वें दिन भी रहेगी जारी, आद्या और संदीप से आज भी होगी पूछताछ, सीबीआई ने कल भी आठ घंटे की थी पूछताछ, आनन्द गिरि को सीबीआई हरिद्वार ले गई है, सीबीआई हरिद्वार कनेक्शन को तलाश रही है, सीबीआई टीम की कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, CBI ने कल 3 सेवादारों से भी की थी पूछताछ, कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं, CBI चार्जशीट में अन्य आरोपियों के नाम शामिल करेगी, आरोपियों पर और धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं, CBI आज आद्या,संदीप को मठ,मंदिर ले जा सकती, सीबीआई की टीम आज भी मठ में जांच जारी रखेगी 

➡️हरिद्वार- बलबीर गिरि नए उत्तराधिकारी घोषित किए गए, बलबीर बाघंबरी मठ के नए महंत बनाए गए, नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी घोषित हुए बलबीर, अभी बलबीर गिरि को पूर्ण अधिकार नहीं दिए गए, बाघंबरी मठ का संचालन फिलहाल बोर्ड करेगा, हरिद्वार में हुई बैठक में संतों ने लिया निर्णय, पांच अक्टूबर को बलबीर की होगी ताजपोशी, 5 संतों का सुपरवाइजरी बोर्ड ही संचालन करेगा, बिना बोर्ड अनुमति के संपत्ति नहीं बेचा जा सकेगा।     

➡️देवरिया- गड्ढा मुक्त अभियान की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार, सड़कों में दिखाई दे रहे बड़े-बड़े गड्ढे,गड्ढों मे भरा पानी, शहर के सटे चकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास बुरा हाल, जिला मुख्यालय से बिहार को भी जोड़ती है यह सड़क। 

➡️ओडिशा- सौर ऊर्जा क्षेत्र में अडानी रिन्यूएबल एनर्जी का बजा डंका, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सौर परियोजना का अधिग्रहण करेगी, ओडिशा में 40 मेगावाट की सौर परियोजना का अधिग्रहण, एस्सेल ग्रीन एनर्जी के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, 219 करोड़ रुपए की परियोजना का अधिग्रहण करेगी कंपनी, SECI के साथ 4.235 रुपए/यूनिट बिजली खरीद पर समझौता।

कानपुर- मनीष गुप्ता के घर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, पत्नी मीनाक्षी और परिवार से मिल रहे हैं अखिलेश, मनीष के घर के बाहर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, घर के अंदर परिवार से मिल रहे हैं अखिलेश यादव, गोरखपुर में मनीष गुप्ता की बहुत निर्मम हत्या हुई, पुलिस वालों पर मनीष गुप्ता की हत्या का आरोप है, पीड़ित परिवार से बात कर रहे हैं अखिलेश यादव।     

➡️कन्नौज - हत्या कर आत्महत्या की वारदात से हड़कंप, मां ने 2 मासूम बच्चों हत्या कर की आत्महत्या, मां ने दोनों मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या की, मासूम बच्चों की हत्या कर महिला ने लगाई फांसी, पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया, महिला घर पर थी अकेले,पति बहन के घर गया था, ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव की घटना।   

➡️नोएडा - नोएडा में डेंगू ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, नोएडा में मलेरिया के भी केस बढ़ रहे हैं, जिले में कल 5 नए डेंगू के मामले मिले हैं, जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 44  पहुंची, जिला हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में 5 बेड बढ़े, सेक्टर 30 स्थित जिला हॉस्पिटल में 7 मरीज भर्ती।    

➡️बिजनौर- खो-खो नेशनल खिलाड़ी की हत्याकांड का मामला, खिलाड़ी हत्या प्रकरण की SIT ने जांच की शुरू, 10 सितंम्बर को दिनदहाड़े गला दबाकर की थी हत्या, मृतक के परिजनों की मांग पर SIT की टीम हुई गठित, शहर बिजनौर के रेलवे स्टेशन परिसर का मामला। 

➡️गाजियाबाद- पार्क जा रहे छात्र पर स्ट्रीट डॉग का हमला, आम्रपाली विलेज सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, रेजीडेंट्स ने बच्चों को पार्क भेजना किया बंद, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का मामला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात।   

    ➡️कानपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज, 556 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे CM, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी।  

➡️कानपुर- व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, मनीष की पत्नी को लेकर पुलिस घर से निकली, अखिलेश यादव से नहीं मिलने देना चाहती पुलिस, पत्नी मीनाक्षी को लेकर पुलिस घर से निकली, सपा नेताओं,कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा, पड़ोसियों ने भी मीनाक्षी को ले जाने का विरोध किया, अखिलेश यादव पीड़ित परिजनों से मिलने आ रहे हैं।  

➡️आगरा- केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे आगरा, ASI के अधिकारियों के साथ की बैठक, पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने की कही बात, होटल कारोबारियों से भी लिए सुझाव, रात्रिकालीन पर्यटक विकसित करने पर जोर-मंत्री,  इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जाएगा और भी बेहतर-मंत्री, केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री है अर्जुनराम मेघवाल। 

➡️अलीगढ़- भाजपाइयों की दबंगई का मामला आया सामने,  2 लेखपालों को घर में घुसकर पीटा,की तोड़फोड़,  जान बचाकर भागे लेखपालों को चौराहे पर भी पीटा, कृषक दुर्घटना बीमा की रिपोर्ट लगाने को लेकर पीटा, पुलिस के सामने जान से मारने की दी गई धमकी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह उसके परिजनों पर आरोप, थाना छर्रा इलाके के शिवपुरी की घटना

➡️प्रयागराज- गैस पाइपलाइन लीक होने से अफरा-तफरी,  सिविल लाइन के मिश्रा भवन चौराहे के पास गैस लीक, सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं, आसपास के सभी चौराहों को सील किया गया।   

➡️हमीरपुर- जिले में महिला अपराध थमने का नहीं ले रहे नाम, विवाहित के साथ गैंगरेप,वीडियो किया गया वायरल, आरोपियों ने महिला का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, महिला की तहरीर पर मामला दर्ज, आरोपी फरार, थाना चिकासी क्षेत्र का मामला। 

➡️गोंडा - अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का मामला, नक्शा न डीपीआर फिर भी जंबोद्वीप पर रार, परिक्रमा मार्ग बनने से पहले शुरू हुई सियासत, जिले में तमाम जगहों पर लगी नक्शे की होर्डिंग, होर्डिंग के नक्शे से जंबोद्वीप का रास्ता गायब, साधु संतों, इलाकाई लोगों ने शुरू किया विरोध, बस्ती एनएचआई को मिला डीपीआर का काम।  

➡️बलिया - घाघरा नदी में स्नान करते समय 5 लड़कियां डूबीं, ग्रामीणों ने 3 लड़कियों को सकुशल बाहर निकाला, एक लड़की की नदी में डूबने से मौत,शव बरामद,  लापता लड़की का तलाश में जुटे ग्रामीण,गोताखोर, सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, बांसडीह क्षेत्र के खेवसर के कुड़िया गांव मामला। 

➡️दिल्ली- किसान आंदोलन के चलते बंद रास्तों का मामला,  सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की हुई सुनवाई, बंद रास्तों को खुलवाने के लिए याचिका दाखिल हुई थी, हाईवे,सड़क जाम नहीं किए जाने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार याचिका में किसान संघों को पक्षकार बनाएगी, किसान संघ अपना पक्ष अदालत में रखें सकेंगे, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।

➡️वाराणसी- सांसद अतुल राय दुष्कर्म प्रकरण में गिरफ्तारी,  निलंबित CO अमरेश बघेल गिरफ्तार किए गए,  अमरेश बघेल के खिलाफ लंका थाने में केस दर्ज,  आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस,  तत्कालीन CO पर अतुल राय की मदद का आरोप,  कल बाराबंकी जिले से अमरेश को पकड़ा गया था, रातभर चली पूछताछ के बाद अमरेश की अरेस्टिंग, पुलिस गिरफ्तार सीओ का मेडिकल कराने ले गई, आज अमरेश को न्यायालय में पेश करेगी पुलिस। 

➡️झांसी- स्वास्थ्य संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, कार्यशाला में बीमारियों के बारे में दी गई जानकारी, रोकथाम, प्रचार प्रसार को लेकर किया जागरूक, डेंगू बुखार के रोकथाम को जिले में टीमें लगाई गईं। 

➡️बुलंदशहर- SSP दफ्तर में आत्मदाह करने पहुंचा युवक, युवक को पुलिस ने पकड़ा, युवक बैग में डीजल की बोतल लेकर पहुंचा था, पिता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज था बेटा, पिता और पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया, जमीन से हिस्सा नहीं मिलने से नाराज़ था बेटा।  

➡️झांसी- स्वास्थ्य संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, कार्यशाला में बीमारियों के बारे में दी गई जानकारी, रोकथाम, प्रचार प्रसार को लेकर किया जागरूक, डेंगू बुखार के रोकथाम को जिले में टीमें लगाई गईं।   

 ➡️अयोध्या- अयोध्या के व्यापारियों ने किया इच्छामृत्यु की मांग, राष्ट्रपति को संबोधित पत्र में इच्छा मृत्यु की मांग, सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाई जा रही हैं दुकानें, प्रशासन के सही जवाब न मिलने से व्यापारी आहत,  टेढ़ी बाजार से नया घाट तक सड़क चौड़ीकरण होगा, चौड़ीकरण की जद में आ रही हैं सैकड़ों दुकानें।   

➡️अमरोहा- महिला की गोली मारकर हत्या  से सनसनी, चचेरे ससुर ने गोली मारकर की हत्या, आपसी विवाद के चलते महिला की हत्या, हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी ससुर,  आरोपी ने आलाकत्ल के साथ किया सरेंडर, हसनपुर क्षेत्र के गांव दीपपुर का मामला। 

➡️आगरा - पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया भांडाफोड़,  7 ट्रक, 4 फर्जी रजिस्ट्रेशन, नंबर प्लेट समेत 2 गिरफ्तार, STF और एत्माद्दौला पुलिस को मिली सफलता।        

 ➡️लखनऊ- निषाद समाज के लोगों से मिलीं प्रियंका, कांग्रेस कार्यालय में मिलीं प्रियंका गांधी, निषाद समाज ने प्रियंका का आभार व्यक्त किया, नदी अधिकार यात्रा के लिए धन्यवाद दिया।   

 ➡️लखनऊ- मलिहाबाद के रसूलाबाद स्कूल में निकला अजगर, स्कूल में शिक्षकों व बच्चों में मचा हडकंप, पुलिस और वन विभाग को दी गई सूचना, अभी तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम।   

➡️बुलंदशहर - चोरों ने पत्थर मारकर महिला की हत्या की, मवेशी चोरी करने आए चोरों ने की हत्या, महिला के शोर मचाने पर चोरों ने मारा पत्थर, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, अनूपशहर इलाके की घटना। 

➡️रायबरेली - व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या, व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, हरचंदपुर के लखना पुर गांव की घटना।     

➡️शाहजहांपुर- क्रेन से दबकर बच्चे की मौत, गांव वालों ने किया हंगामा, गांव वालों ने सड़क किया जाम,  नाराज ग्रामिणों ने पुलिस से की मारपीट, रोज़ा के अठसलिया गांव की घटना।       

 ➡️मेरठ - चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, धू-धूकर जलकर कार बनी राख, परीक्षितगढ़ के गांव किठौर की घटना।    

➡️लखीमपुर- बीमारी से परेशान 4 बच्चे भर्ती किए गए, इलाज दौरान दो बच्चों की मौत हुई, बुखार संक्रमण,सांस में परेशानी से मौत , रोज़ाना बच्चे अस्पताल में भर्ती कराए जा रहे।      

➡️लखीमपुर खीरी- 15 दिन में बुखार के 3500 मरीज़, मलेरिया मरीजो की संख्या 100 पहुंची, डेंगू ने भी पैर पसारे संख्या 10 पहुंची, एंटीलारवा फॉगिंग के दावे खोखले नज़र आ रहे।

Post Top Ad