उ0प्र0 ::अभी तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 27, 2021

उ0प्र0 ::अभी तक के मुख्य समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया) ➡️- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शपथ ग्रहण करने वाले नए मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी l जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग, दिनेश खटीक राज्य मंत्री को जल शक्ति ,संजीव कुमार को समाज कल्याण, छत्रपाल गंगवार को राजस्व ,धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास, संगीता बलवंत को सहकारिता, पलटू राम को होमगार्ड का कार्यभार दिया गया l

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- प्रियंका गांधी लोगों के विश्वास में हैं– लल्लू, आने वाले समय में प्रतिज्ञा यात्रा निकालेंगे- लल्लू, हम वचन निभाएंगे के संदर्भ में प्लानिंग- लल्लू,  प्रमोद तिवारी,आराधना मिश्रा पर फर्जी केस- लल्लू, सभी जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देगी कांग्रेस-लल्लू, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए – लल्लू।

➡लखनऊ- CM योगी टूरिज्म कार्निवाल का किया उद्घाटन, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी हैं मौजूद, 27 से 29 सितंबर तक चलेगा टूरिज्म कार्निवाल, CM योगी ने पर्यटन विभाग की एप लॉन्च की, आस्था से जुड़े केंद्रों पर गर्व- सीएम योगी, पहले यूपी में पर्यटन पर ध्यान नहीं दिया गया', यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है-सीएम। 

➡लखनऊ- अवैध धर्मांतरण मामले में ATS को रिमांड, कलीम के 3 साथियों की ATS को मिली रिमांड, NIA-ATS कोर्ट ने दी 7 दिन की रिमांड, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी रिमांड अवधि।   

    ➡लखनऊ- 25 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ महिला अरेस्ट, दुबई जा रही महिला के पास से रियाल बरामद, डीआरआई ने अमौसी एयरपोर्ट से बरामद किया, महिला के बैग से बरामद की गई विदेशी करेंसी।    

  ➡उन्नाव- यूपी सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम का बयान- किसान पटेल नौजवान यात्रा को किया संबोधित, यात्रा का उद्देश्य BJP की पोल खोलना है-नरेश, बीजेपी में छल, जुमलेबाजी से वोट लिया-नरेश, जनता को 2014, 2017, 2019 में धोखा दिया, महंगाई आसमान छू रही है- नरेश उत्तम, जिस तरह से महंगाई बढ़ी आमदनी नहीं-नरेश, हम बीजेपी के झूठ की पोल खोल रहे हैं-नरेश, सपा 351 सीटों का टारगेट लेकर चल रही है-नरेश, यूपी की सड़कें पूरी तरह से बदहाल हैं-नरेश।

➡प्रयागराज- अंतर्राज्यीय शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश, नौकरी के नाम पर ठगने वाले 2 शातिर अरेस्ट, फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करते थे ठगी, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड बनाई थी फर्जी वेबसाइट, गैंग का सरगना सचिन कुमार हुआ गिरफ्तार, वेबसाइट डेवलपर साहिल श्रीवास्तव भी अरेस्ट, 567 छात्रों के आवेदन पत्र पुलिस ने बरामद किए, साइबर क्राइम थाना प्रयागराज ने की गिरफ्तारी।   

➡फतेहपुर- व्यापारी के साथ हुई लाखों की लूट का खुलासा, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, 2 फरार, वायरल वीडियो से पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई-एसपी, जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना। 

➡अमरोहा- पुलिस ने शातिर गिरोह का किया खुलासा, चोरी और लूट की कई घटनाओं का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तमंचा,कारतूस और कई सामान भी बरामद, अमरोहा की रजबपुर पुलिस ने अरेस्ट किया।   

➡मेरठ - सरूरपुर थाने का दारोगा सुभाष सस्पेंड, एसएसपी प्रभाकर चौधरी की कार्रवाई, कई मामलों में घनघोर लापरवाही मिली, जांच के बाद दारोगा सुभाष चंद्र निलंबित, दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू।   

 ➡हरदोई- कच्ची दीवार गिरने से किशोरी की मौत, बारिश में कच्ची दीवार गिरने से हादसा, कोतवाली शहर के कठेहा गांव का मामला।     ➡मेरठ- सरूरपुर थाने का दारोगा सुभाष सस्पेंड, एसएसपी प्रभाकर चौधरी की कार्रवाई, कई मामलों में घनघोर लापरवाही मिली, जांच के बाद दारोगा सुभाष चंद्र निलंबित, दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू।   

   ➡गाजियाबाद- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक संचालन शुरु, दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सड़क खोली गई, किसानों के हटने के बाद खोला गया ट्रैफिक, सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद थी सड़क।       

➡लखीमपुर- नदी में कूदे युवक को पुलिस ने बचाया, घरेलू कलह में नदी में कूदा गया था युवक, शारदा नदी में कूदे युवक को पुलिस ने बचाया, धौरहरा में तैनात पुलिस कर्मियों की प्रशंसा। 

➡कानपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य शहजना गांव पहुंचे, डाली कुशवाहा के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम, पीड़िता के परिजनों से कर रहे मुलाकात।         

     ➡हरदोई- कच्ची दीवार गिरने से किशोरी की मौत, बारिश में कच्ची दीवार गिरने से हादसा, कोतवाली शहर के कठेहा गांव का मामला।

Post Top Ad