उ0प्र0::ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 7, 2021

उ0प्र0::ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ


लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्गत समय-सारिणी के अनुसार प्रारम्भ हो गया है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कुल 8600 एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कुल 5800 का भौतिक लक्ष्य आवंटित कर जनपदों को प्रेषित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अन्य पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट पास बेरोजगार युवक/ युवतियों जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रूपये तक अथवा उससे कम है, को भारत सरकार की निलेट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का प्राविधान है। ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु भुगतान की जाने वाली धनराशि अधिकतम 15,000 रूपये प्रति प्रशिक्षार्थी तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 3,500 रूपये अधिकतम सीधे संस्था को भुगतान किये जाने की व्यवस्था है। ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होती है।

Post Top Ad