उ0 प्र0 ::अब तक के मुख्य सामाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 25, 2021

उ0 प्र0 ::अब तक के मुख्य सामाचार

 


लखनऊ➡(मानवी मीडिया)➡️ दिल्ली- एलजेपी सांसद प्रिंस पासवान को कोर्ट से बड़ी राहत, दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी, एलजीपी सांसद प्रिंस पासवान को अग्रिम जमानत दी, कोर्ट ने जांच में सहयोग करने को कहा।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, भाजपा सरकार किसानों का अपमान कर रही-अखिलेश, किसान आंदोलन को दस महीने हो गए- अखिलेश,  लेकिन सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया, भाजपा राज में गांव पूर्णतया उपेक्षित है- अखिलेश, खेती किसानी सब बर्बाद है -अखिलेश यादव, किसान को फसल की MSP नहीं मिल रही-अखिलेश, गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया, बकाया नहीं दे रही तो ब्याज कहा से अदा करेगी-अखिलेश, चुनाव को लेकर सीएम किसानों लालच देने में जुटे हैं-अखिलेश। 

➡लखनऊ- यूनाइटेड किंगडम डॉ. जगदीश गांधी सम्मानित, डॉ. जगदीश गांधी ‘डॉक्टरेट की मानद उपाधि'  से सम्मानित, क्वींस यूनिवर्सिटी से मिला डॉक्टरेट की मानद उपाधि, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने दिया अवार्ड, यूके के बेलफास्ट शहर में किया गया आयोजन, डॉ. गांधी की बेटी नीता गांधी ने ग्रहण की उपाधि।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- सांसद संगमलाल गुप्ता पर हमले बोले केशव मौर्य, संगमलाल गुप्ता पर हमला निंदनीय घटना-केशव, गुंडों के खिलाफ कठोर कारवाई होगी- केशव मौर्य, जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं-केशव। 

➡लखनऊ- ATM की क्लोनिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया, क्लोनिंग कर डमी कार्ड से पैसा निकाला जाता था, लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से निकाली रकम, 18 डमी एटीएम समेत कई उपकरण बरामद हुए, गिरोह का मास्टरमाइंड सूरज सरोज फरार, लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने अरेस्ट किया।

➡लखनऊ- पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा के खिलाफ वारंट जारी, लखनऊ यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ मामले में वारंट, पूर्व मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने किया वारंट जारी, हसनगंज पुलिस रविदास मल्होत्रा के घर पहुंची, पुलिस ने घर के बाहर नोटिस चस्पा की।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, प्रतापगढ़ में संगमलाल गुप्ता पर हमला- केशव, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होगी- केशव प्रसाद मौर्य, अफसरों को कठोर कार्रवाई के निर्देश किए- केशव।

➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ सांसद के साथ भयंकर मारपीट, बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ मारपीट, संगम लाल गुप्ता को पीटा गया, गाली-गलौच, कांग्रेस समर्थकों पर दौड़ाकर हमले का आरोप, पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़कर सांसद पर हमला, सुरक्षा में लगी पुलिस ने किसी तरह सांसद को निकाला, वायरल वीडियो में सांसद पर गालियों की बौछार, सांगीपुर में सांसद को गिराकर मारने का वीडियो, वायरल वीडियो में सांसद को पीटा जा रहा है, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों में टकराव हो गया, बीजेपी सांसद को बुरी तरह से पीटा गया है।

➡प्रतापगढ़- सांगीपुर ब्लॉक में भाजपा और कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक कार्यक्रम के दौरान भिड़े बीजेपी-कांग्रेस समर्थक, भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में जमकर मारपीट हुई, कल्याण दिवस कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट, भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी, भाजपा नेता की प्रमोद तिवारी के साथ हाथापाई, वीडियो में प्रमोद तिवारी के साथ आराधना मिश्रा भी, सांसद संगम लाल गुप्ता को सुरक्षित निकाला गया, ब्लॉक में, कुर्सियां और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए, सांगीपुर ब्लॉक में काफी देर तक रही अफरा तफरी

➡प्रयागराज- असदुद्दीन ओवैसी का जनसभा में संबोधन, अतीक कानून की नजर में चुनाव लड़ सकते हैं, चुनाव में अतीक अहमद आपके वोट से जरूर जीतेंगे, मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों के ने मुकदमे वापस ले लिए, इस पर मीडिया में कोई चर्चा नहीं हुई- असदुद्दीन ओवैसी,  ओवैसी इसीलिए आया है कि अपना हिस्सा लेना है-ओवैसी, आपको अपना हक कब मिलेगा - असदुद्दीन ओवैसी,   जिस तरह से अखिलेश को अपना नेता माना-ओवैसी, जिस तरह से जाटवों ने मायावती को अपना नेता माना, जिस तरह से ठाकुर योगी को अपना नेता मानते हैं-ओवैसी,   जिस तरह कुर्मी अनुप्रिया पटेल को नेता मानते हैं-ओवैसी,  ब्राह्मण और अन्य समाज के लोग मोदी को नेता मानते हैं-ओवैसी,  उत्तर प्रदेश में मुस्लिम अखलियत की कोई आवाज नहीं-ओवैसी,  आपको खुद अपने हालात को तब्दील करना होगा-ओवैसी,  मैं वादा करता हूं अल्लाह जब तक मुझे जिंदा रखेगा-ओवैसी,  उत्तर प्रदेश में एक इंकलाब पैदा होगा-ओवैसी,  मेरी मां,बहनों की आंख से आंसू निकलना कम हो जाए-ओवैसी,  न मोदी से डरना है, न योगी से डरना है-ओवैसी, न अखिलेश से डरना है, न कांग्रेस से डरना है-ओवैसी,  यह पैगाम मैं यहां देने आया हूं-ओवैसी,  मौलाना कलीम सिद्दीक़ी पर बोले ओवैसी, इस मामले में अखिलेश यादव नहीं बोले-ओवैसी,  क्योंकि फिर उन्हें हिंदू वोट नहीं मिलेगा-ओवैसी,  योगी सरकार के धर्मांतरण कानून को बताया गलत, किसी कीमत बीजेपी की सरकार न बने-ओवैसी,  मुसलमानों को 60 साल से धोखा मिलता रहा-ओवैसी,  आजम खान जेल में है मुख्तार अंसारी जेल -ओवैसी,  ओबीसी की जनगणना नहीं करा रहे हैं-ओवैसी, मोदी की सरकार ओबीसी को धोखा दे रही है-ओवैसी, साल 2024 में मोदी को भी हरायेंगे-ओवैसी। 

➡देवरिया- ब्लॉक परिसर में BDO और कई कर्मियों को पीटा, राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद के बेटे ने पीटा, गौरी बाजार ब्लॉक प्रमुख के पति ने पीटा, विश्व विजय निषाद ने BDO,कर्मियों को पीटा, पिटाई का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, गरीब कल्याण दिवस के मौके पर मारपीट, ब्लॉक परिसर में लगे मेला के दौरान पिटाई।

➡मेरठ - कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जनसभा रद्द, 29 सितंबर को वेस्ट में होना था चुनावी आगाज, बीजेपी सांस्कृतिक मेले के चलते टली जनसभा, कांग्रेस पार्टी मैदान के लिए अनुमति नहीं मिली, अब अगले महीने मेरठ आएंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस संगठन के मिस-मैनेजमेंट से टला अभियान, मेरठ के भैसाली मैदान में होनी थी जनसभा।

➡रायबरेली- ग्राम प्रधान कार्यालय पर गोली मारने का मामला, युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला, पुलिस ने आरोपी राजवीर को किया गिरफ्तार, मृतक सुभम की गोली मारकर की गई थी हत्या, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी हरदासपुर का मामला।

➡गोरखपुर- 25 हजार का शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार, अभियुक्त नरसिंह चौहान को किया गिरफ्तार, एक तमंचा और कारतूस किया बरामद, गगहा क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी। 

➡जौनपुर- बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग का शव, ट्रेन से कटने की जताई गई आशंका,  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुंगराबादशाहपुर के गौरैयाडीह का मामला। 

➡बांदा- अपहरण के बाद हत्या में आरोपी दंपति गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार दंपति को भेजा जेल, नरैनी के बजरंग चौराहा से किया गिरफ्तार। 

➡बाराबंकी- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे लोधेश्वर महादेवा धाम,  अरविंद कुमार शर्मा पहुंचे लोधेश्वर महादेवा धाम, भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना कीरामनगर लोधेश्वर महादेवा धाम का मामला

Post Top Ad