कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान के ठिकानों पर ED की रेड, रोशन बेग के घर और दफ्तर में भी छापेमारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 5, 2021

कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान के ठिकानों पर ED की रेड, रोशन बेग के घर और दफ्तर में भी छापेमारी


बैंगलोर (मानवी मीडिया): प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी, कर्नाटक कांग्रेस MLA जमीर अहमद खान से संबंधित संपत्तियों पर यहां छापे मार रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चामराजपेट के विधायक से जुड़े घरों और उनके कार्यालयों पर लगभग छह स्थानों पर साथ-साथ छापेमारी की कार्रवाई सुबह छह बजे शुरू हुई थी।

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अन्य संपत्तियों में उनके मकान और शहर में राष्ट्रीय यात्रा कार्यालयों सहित अन्य कारोबार शामिल हैं। चार बार के MLA, खान इससे पहले JDS में थे और अब कांग्रेस के साथ हैं। ये छापेमारी करोड़ों रुपये के IMA पोंजी घोटाला मामले में की गई है। बता दें कि यह पहली बार है जब चंपराजेपेट से चार बार के MLA ज़मीर अहमद खान के परिसर में जुलाई 2019 में घोटाले में उनका नाम सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को सौंपे गए संपत्ति घोषणा पत्र में भी बताया था कि उन्होंने IMA और उसके संस्थापक से कर्ज लिया था।

बता दें कि जमीर अहमद खान के साथ ही बेंगलुरु में पूर्व मंत्री आर. रोशन बेग के घर और दफ्तर में भी छापेमारी की गई है।  इस मामले बेग के खिलाफ CBI की ओर से चार्जशीट दायर की जा चुकी है, उन्हें अरेस्ट किया जा चुका है और जमानत भी दी जा चुकी है।

Post Top Ad