उ0प्र0::अब तक के खास समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 31, 2021

उ0प्र0::अब तक के खास समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया) अब तक का खास समाचार


➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजस्थान के महामहिम राज्यपाल 

कलराज मिश्रा ने औपचारिक भेंट की l भेंट के पश्चात कई मुद्दों पर वार्ता हुई .

➡दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, यूपी,असम समेत कई राज्यों में बाढ़- प्रियंका, बाढ़ से तमाम लोगों का जनजीवन प्रभावित- प्रियंका, ईश्वर से सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं-प्रियंका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील,हरसंभव मदद करें-प्रियंका.

➡दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों का शपथ ग्रहण समारोह, आमतौर पर CJI के कोर्ट में रूम में होती थी शपथ, पहली बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, कार्यक्रम SC के नए भवन में बने सभागार में हुआ, ऑडिटोरियम में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

➡लखनऊ: BJP में एक और दागी नेता वैभव चतुर्वेदी की एंट्री, संतकबीरनगर के वैभव चतुर्वेदी ने BJP ज्वाइन की, जालसाजी, किडनैपिंग,अवैध शराब तस्करी के आरोप, अवैध शराब मामले में वैभव चतुर्वेदी जेल भेजे गए थे, वैभव के गोदाम से 50 लाख रुपए की शराब मिली थी, हरियाणा मार्का की शराब सप्लाई करने का आरोप था, कूटरचित अभिलेख तैयार करने के मामले में भी केस, प्रभा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के लिए फर्जी अभिलेख, CMO संतकबीरनगर ने जालसाजी का केस दर्ज कराया था, वैभव चतुर्वेदी ने BJP की स्क्रीनिंग कमेटी को गुमराह किया, जितेंद्र सिंह बब्लू प्रकरण के बाद अब वैभव ने की ज्वाइनिंग.

➡लखनऊ: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का 73वें दिन भी धरना, ईको गार्डन में सैकड़ों की संख्या में बैठे अभ्यर्थी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग, नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी, 6 सितंबर को आर-पार की लड़ाई का एलान किया.

➡लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, दिमागी बुखार,डेंगू को लेकर सरकार चिंतित-केशव , अधिकारियों को बचाव के निर्देश दिए गए- केशव, वायरल बुखार भी चल रहा – केशव प्रसाद मौर्य, मुलायम सिंह,स्वतंत्रदेव सिंह की मुलाकात पर बोले, श्रद्धांजलि सभा में आने की सूचना दी थी- केशव, कौन आएगा कौन नहीं ये उनका विषय है - केशव.

➡पीलीभीत: युवती से रेप का प्रयास, घर में घुसकर युवती से रेप का प्रयास, युवती ने मारपीट का भी लगाया आरोप, परिजनों को देख आरोपी मौके से फरार, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, थाना बरखेडा के पचपेड़ा पुखा का मामला.

➡मेरठ: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना, वारदात को अंजाम देकर हमलावर हुए फरार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कविंद्र के भाई की हुई हत्या, जानी थाने के बाफर गांव की घटना.

➡रायबरेली: मंदिर परिसर पर अवैध कब्जे का मामला, पुजारियों ने DM-SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन, मामले में DM-SP को पुजारियों ने सौंपा ज्ञापन, कोतवाल की मिलीभगत का लगाया आरोप, डलमऊ के भीमगंज मजरे खलीलपुर का मामला.

➡प्रयागराज: धार्मिक स्थलों पर मांस,मदिरा पर बैन का मामला, सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का हुआ स्वागत, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत, परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने किया समर्थन, साधु-संत फैसले का समर्थन करते हैं-महंत नरेंद्र गिरी, महंत नरेंद्र गिरी ने कड़े कानून बनने की मांग की.

➡प्रयागराज: बुजुर्ग की गोली मारकर निर्मम हत्या, घर में सो रहे बनारसी लाल की हत्या, 63 वर्षीय बनारसी लाल की हत्या की गई, नैनी के काजीपुर मोहल्ले में मर्डर की घटना.

➡कानपुर: केडीए वीसी अरविंद सिंह को मिलेगा सम्मान, नवाचार प्रयोग के लिए मिलेगा सम्मान, पीएम आवास के लिए बनाए थे 26 क्लस्टर आवास, अरविंद सिंह को भेजा गया विशेष आमंत्रण, 1 सितम्बर को लखनऊ में होगा कार्यक्रम, सीएम आवास पर सीएम लाभार्थियों को देंगे चाबी.

➡गोरखपुर: इंसेफ्लाइटिस का प्रकोप, 21 पीड़ित बच्चों का चल रहा इलाज, सैकड़ों की संख्या में बच्चे होते हैं बीमार, 4 सालों में सरकार ने नहीं पाया नियंत्रण, स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों में दिखाता है गिरावट, जनवरी से अब तक 113 बच्चे पीड़ित, 7 की मौत.

➡झांसी: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर झांसी पहुंचे, ओपी राजभर ने बीजेपी पर बोला हमला, बीजेपी झूठ बोलने वाली मशीन है-राजभर, 'बीजेपी में जो भी दागी अपराधी शामिल होते हैं', पार्टी उन्हें वाशिंग मशीन मे डाल देती है-राजभर, मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा-ओपी राजभर.

➡गाजियाबाद: करोड़ों की ठगी करने वाले 7 लोग अरेस्ट, ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये करते थे ठगी, बैंक अकाउंट्स में 70 करोड़ का पकड़ा ट्रांजेक्शन, 56 लाख की रकम खाते में कराई गई फ्रीज, गाजियाबाद साइबर सेल ने किया खुलासा.

➡हापुड़: करतब दिखाने में लगी भीषण आग, घटना में 5 बच्चे समेत 8 लोग झुलसे, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, मुंह मे पेट्रोल भरकर दिखा रहा था करतब, जन्माष्टमी कार्यक्रम पर दिखा रहा था करतब, थाना पिलखुवा के गढ़ी मेहल्ले की घटना.

➡महराजगंज: महिला की निर्मम हत्या, पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, हॉकी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की, पुलिस ने आरोपी पति को किया अरेस्ट, पारिवारिक विवाद में उतारा मौत के घाट, फरेंदा थाने के भागवत नगर परसिया की घटना.

➡बदायूं: बेवसाइट बंद,जिले में कैसे होगी धान की खरीद, एक अक्टूबर से जिले में शुरू होगी धान खरीद, नहीं हो रहा पंजीकरण,बनाए गए 36 खरीद केंद्र, जनसेवा केंद्र से मायूस होकर वापस लौट रहे किसान.

➡मुजफ्फरनगर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज किया केस, दारोगा पर पीड़ित से 10 हजार लेने का आरोप, 4 साल से प्रेमी कर रहा था दुष्कर्म, प्रेमी ने MMS वायरल करने की दी धमकी, चरथावल थाने के नंगलाराई का मामला.

➡मथुरा : वायरल फीवर के प्रकोप में मथुरा के कई गांव, आधा दर्जन से ज्यादा गांव फीवर की चपेट में, वायरल फीवर से 12 लोगों की हो चुकी मौत, गांव-गांव सैंपलिंग करने मे जुटी स्वास्थ्य टीमें, कई मरीजों का, प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी, कोह गांव के 2 बच्चे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती, कोह,जचोंदा, जुनसिटी, पिपरोठ, मिर्जापुर का मामला.

➡कानपुर: वायरल फीवर का प्रकोप,2 और की मौत, सांस की बढ़ रही परेशानी,लिवर और गुर्दे भी प्रभावित, डेंगू जांच के लिए सैंपल नहीं भेज रहे निजी अस्पताल, चकेरी,कुरसौली में वायरल फीवर से लोगों में दहशत.


➡बलिया: कांग्रेस नेता शिव प्रताप ओझा पर केस दर्ज, पुतला दहन मामले में शिव प्रताप पर मुकदमा, 26 अगस्त को पुतला दहन करने का आरोप, जबकि 3 महीने से अस्पतल में भर्ती हैं शिव प्रताप, बिना जांच के ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

➡आगरा: ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला, मारपीट कर दहेज की मांग करते हैं ससुराली, पुलिस ने 8 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, दहेज न देने पर पति देता है तलाक की धमकी, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला l

Post Top Ad